Hindi

..तो क्या भारत ने निपटा दिया! ट्रुडो के कुर्सी गंवाने के 6 बड़े कारण

Hindi

जस्टिन ट्रुडो का 7 जनवरी को PM पद से इस्तीफा

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने 7 जनवरी को पीएम पद के साथ ही लिबरल पार्टी के शीर्ष नेता का पद भी छोड़ दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रुडो के इस्तीफे की क्या हैं सबसे बड़ी वजहें?

जस्टिन ट्रुडो के इस्तीफे के बाद से ही कनाडाई मीडिया में तरह-तरह की अटकलें और रिएक्शन शुरू हो गए हैं। जानते हैं आखिर क्या है उनके पद छोड़ने की पांच सबसे बड़ी वजहें।

Image credits: Getty
Hindi

1- कनाडा की बिगड़ती अर्थव्यवस्था

भारत से पंगा लेने के बाद ही कनाडा की अर्थव्यवस्था बिगड़ने लगी। बड़ी संख्या में कनाडा में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स ने वीजा कैंसिल किए, जिसका सीधा असर वहां की इकोनॉमी पर पड़ा।

Image credits: Getty
Hindi

2- अपनी ही पार्टी में आंतरिक कलह

ट्रुडो ने भारत विरोधी एजेंडा चलाया, जिसके चलते वे लंबे समय से अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना कर रहे थे। वहीं विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने उनके लूपहोल्स को जनता के सामने रखा।

Image credits: Getty
Hindi

3- जो वादे किए, वो पूरे नहीं कर पाए

जस्टिन ट्रूडो जब सत्ता में आए तो उन्होंने UN सिक्योरिटी काउंसिल में जगह न बनाने पर पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की आलोचना की। हालांकि, वो खुद इस मामले में कुछ नहीं कर पाए।

Image credits: Getty
Hindi

4- खालिस्तानियों का सपोर्ट

जस्टिन ट्रूडो कनाडा में लगातार खालिस्तानियों का सपोर्ट करते रहे, जिस पर भारत सरकार ने कई बार आपत्ति जताई। ऐसे में ट्रुडो को भारत विरोधी एजेंडा भारी पड़ गया।

Image credits: Getty
Hindi

5- अपनी गलतियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ा

उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद ट्रुडो ने अपनी गलतियों का ठीकरा उन पर ही फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनके पद छोड़ने के पीछे पार्टी के ही कुछ नेताओं की गलती है।

Image credits: Getty
Hindi

6- खराब विदेश नीति

विदेश नीति के मोर्चे पर भी ट्रुडो की कड़ी आलोचना हुई। खासकर भारत और चीन के साथ उन्होंने संबंध खराब कर लिए। विरोधियों ने भारत-चीन को लेकर उनकी कूटनीति को भी अनुभवहीन बताया।

Image credits: Getty

पहले छूटी बीवी अब कुर्सी, भारत से पंगा लेने वाले ट्रुडो के आए बुरे दिन

नेपाल भूकंप की शॉकिंग तस्वीर: कहीं 2 हिस्सों में बंटे मकान,कहीं 32 मौत

कौन है 50 लोगों को रौंदने वाला शम्सुद्दीन, 2 बीवियां...दोनों को तलाक

Gaza को नए साल पर भी नहीं बख्शा, Israel ने चुन-चुनके मारे बम