Bangladesh:देश छोड़ भाग रहे व्यापारी! फैक्ट्रियों में धड़ाधड़ लगे ताले
Hindi

Bangladesh:देश छोड़ भाग रहे व्यापारी! फैक्ट्रियों में धड़ाधड़ लगे ताले

अगस्त 2024 में हुआ शेख हसीना का तख्तापलट
Hindi

अगस्त 2024 में हुआ शेख हसीना का तख्तापलट

अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार को बेदखल करने के बाद मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया। तब से अब तक 7 महीने में वहां अराजकता बढ़ती जा रही है।

Image credits: Wikipedia
पिछले 7 महीने में 140 फैक्ट्रियों में लगे ताले
Hindi

पिछले 7 महीने में 140 फैक्ट्रियों में लगे ताले

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से अब तक 140 कपड़ा फैक्ट्रियों में ताले लग चुके हैं।

Image credits: Getty
बांग्लादेश में 1 लाख से ज्यादा मजदूर बेरोजगार
Hindi

बांग्लादेश में 1 लाख से ज्यादा मजदूर बेरोजगार

बांग्लादेश का गारमेंट सेक्टर इस वक्त भयंकर संकट से जूझ रहा है। कपड़ा फैक्ट्रियां बंद होने से अब तक 1 लाख से ज्यादा मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

4 जिलों में ही 50 से ज्यादा कपड़ा फैक्ट्रियां बंद

बांग्लादेश के गाजीपुर, नर्सिंदी, सावर और नारायणगंज में ही 50 से ज्यादा फैक्ट्रियों पर ताले लग चुके हैं। इसके अलावा और भी कई जिलों में हालात बदतर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कई फैक्ट्रियों में मजदूरों को नहीं मिला 15 महीने से वेतन

कई कपड़ा फैक्ट्रियों में मजदूरों को 2 महीने से लेकर सवा साल तक का वेतन नहीं मिला है। इसके चलते मजदूर सड़कों पर विरोध कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईद के चलते हालात और खराब

जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, बांग्लादेश में हालात और खराब होते जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ईद के बाद कई और गारमेंट कंपनियां बंद होने वाली हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

बांग्लादेश के ऑर्डर दूसरे देशों में हुए शिफ्ट

बांग्लादेश गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक, 20% ऑर्डर भारत, वियतनाम, श्रीलंका, इंडोनेशिया और पाकिस्तान जैसे देशों में शिफ्ट हो चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादातर फैक्ट्रियां हसीना की पार्टी के नेताओं की

बंद हो रही ज्यादातर फैक्ट्रियां शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े नेताओं की है। इनमें हसीना के विदेशी निवेश सलाहकार सलमान एफ. रहमान की बेक्सिमको कंपनी भी शामिल है।

Image credits: GOOGLE
Hindi

क्यों अचानक बंद हो रहीं कपड़ा फैक्ट्रियां

बांग्लादेश में कपड़ा फैक्ट्रियों के अचानक बंद होने के पीछे सबसे बड़ी वजह आर्थिक मंदी व राजनीतिक अस्थिरता को माना जा रहा है।

Image credits: Getty

इजराइल ने Gaza में हर दिन मारे 98 लोग, 17 महीने में की 50000 हत्याएं

काम के घंटों पर बहस! जानें कहां के लोग करते हैं सबसे ज्यादा काम?

..तो नक्शे में नहीं दिखेगा Gaza, यहूदियों ने दी फिलिस्तीन को नई टेंशन

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश, 8वें नंबर का नाम सुन हर कोई चौंका