इजराइल-हमास का युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुई। तब से अब तक बीते 17 महीनों में यहूदियों ने Gaza में 50,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की हत्या की है।
यानी इजराइली सेना ने बीते 510 दिनों में हर दिन 98 फिलिस्तीन लोगों को मौत के घाट उतारा है। यहां तक कि रमजान के महीने में भी इजराइल ने हमले बंद नहीं किए।
इसके साथ ही 17 महीने से चल रही जंग में घायल होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 1,13,274 हो गई है।
पिछले हफ्ते मंगलवार को इजराइल ने सीजफायर तोड़ते हुए गाजा में दोबारा हमले शुरू किए। इसमें लगभग 600 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
IDF ने कहा कि वो गाजा सिटी के तीन इलाकों में नए हमले की योजना बना रही है और फिलिस्तीनियों को वहां से निकलने की चेतावनी दी गई है।
बता दें कि इजराइल के हवाई हमलों में हमास के टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह-अल-बर्दावील और उसकी पत्नी भी मारी गई है। हमास ने खुद रविवार को इसकी पुष्टि की है।
इजराइल ने हमास की कैद में मौजूद 59 बंधकों की रिहाई तक गाजा में हमले तेज करने को कहा है। इन बंधकों में से 24 ही अब जिंदा बचे है।