इजराइल ने Gaza में हर दिन मारे 98 लोग, 17 महीने में की 50000 हत्याएं
Hindi

इजराइल ने Gaza में हर दिन मारे 98 लोग, 17 महीने में की 50000 हत्याएं

7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग
Hindi

7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग

इजराइल-हमास का युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुई। तब से अब तक बीते 17 महीनों में यहूदियों ने Gaza में 50,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की हत्या की है।

Image credits: Getty
इजराइल ने हर दिन मारे 98 फिलिस्तीनी
Hindi

इजराइल ने हर दिन मारे 98 फिलिस्तीनी

यानी इजराइली सेना ने बीते 510 दिनों में हर दिन 98 फिलिस्तीन लोगों को मौत के घाट उतारा है। यहां तक कि रमजान के महीने में भी इजराइल ने हमले बंद नहीं किए।

Image credits: X/Twitter
17 महीने में गाजा में 1.13 लाख से ज्यादा लोग जख्मी
Hindi

17 महीने में गाजा में 1.13 लाख से ज्यादा लोग जख्मी

इसके साथ ही 17 महीने से चल रही जंग में घायल होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 1,13,274 हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

हफ्तेभर में ही 600 लोगों की जान ली

पिछले हफ्ते मंगलवार को इजराइल ने सीजफायर तोड़ते हुए गाजा में दोबारा हमले शुरू किए। इसमें लगभग 600 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के तीन इलाकों में नए हमले की योजना बना रहा IDF

IDF ने कहा कि वो गाजा सिटी के तीन इलाकों में नए हमले की योजना बना रही है और फिलिस्तीनियों को वहां से निकलने की चेतावनी दी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमलों में हमास का टॉप लीडर भी मारा गया

बता दें कि इजराइल के हवाई हमलों में हमास के टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह-अल-बर्दावील और उसकी पत्नी भी मारी गई है। हमास ने खुद रविवार को इसकी पुष्टि की है।

Image credits: Getty
Hindi

59 बंधकों की रिहाई तक हमले जारी रखेगा इजराइल

इजराइल ने हमास की कैद में मौजूद 59 बंधकों की रिहाई तक गाजा में हमले तेज करने को कहा है। इन बंधकों में से 24 ही अब जिंदा बचे है।

Image credits: Getty

काम के घंटों पर बहस! जानें कहां के लोग करते हैं सबसे ज्यादा काम?

..तो नक्शे में नहीं दिखेगा Gaza, यहूदियों ने दी फिलिस्तीन को नई टेंशन

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश, 8वें नंबर का नाम सुन हर कोई चौंका

Hamas को नेस्तनाबूद करके ही दम लेगा इजराइल, अब Gaza में उतारे टैंक