Hamas को नेस्तनाबूद करके ही दम लेगा इजराइल, अब Gaza में उतारे टैंक
World news Mar 20 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:X/Twitter
Hindi
इजराइल-हमास में फिर छिड़ी जंग
इजराइल-हमास के बीच युद्ध एक बार फिर शुरू हो चुका है। इजराइल ने गाजा में अपने टैंक उतार दिए हैं, जो जमीनी हमले कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नॉर्थ-साउथ गाजा के बीच बफर जोन बना रहा Israel
IDF के इस ग्राउंड ऑपरेशन का मकसद नॉर्थ और साउथ गाजा के बीच एक बफर जोन बनाना और इजराइल बॉर्डर से लगे सिक्योरिटी जोन को बढ़ाना है।
Image credits: Getty
Hindi
नेतजारिम कॉरिडोर में इजराइली सेना का कब्जा
नॉर्थ और साउथ गाजा को अलग करने वाले नेतजारिम कॉरिडोर में IDF की 252वीं डिवीजन के सैनिक घुस चुके हैं। इसके आधे से ज्यादा इलाके पर इजराइली सेना ने कब्जा भी कर लिया है।
Image credits: Getty
Hindi
बंधक नहीं लौटाने पर होगा हमास का सफाया
वहीं, इजराइल ने साफ कहा है कि अगर हमारे बंधकों को नहीं लौटाने पर हमास को पूरी तरह बर्बाद करने की कसम खाई है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में हमास के PM अब्दुल्ला की मौत
इससे पहले, इजराइल ने गाजा में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराया है। अब्दुल्ला ने जुलाई 2024 में रूही मुश्तहा की मौत के बाद उसकी जगह ली थी।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में हमास की सरकार चलाता था अब्दुल्ला
अब्दुल्ला अल-दालीस गाजा में हमास की सरकार चलाता था। उसके पास हमास के संगठन की गतिविधियों की जिम्मेदारी थी। पिछले कुछ दिनों में इजराइल ने हमास के 4 बड़े लीडर्स को भी मार गिराया है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने इन हमास लीडरों को भी मारा
इनमें हमास के कमांडर और पॉलिटिकल लीडर महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता भी शामिल हैं।