इजराइल-हमास के बीच युद्ध एक बार फिर शुरू हो चुका है। इजराइल ने गाजा में अपने टैंक उतार दिए हैं, जो जमीनी हमले कर रहे हैं।
IDF के इस ग्राउंड ऑपरेशन का मकसद नॉर्थ और साउथ गाजा के बीच एक बफर जोन बनाना और इजराइल बॉर्डर से लगे सिक्योरिटी जोन को बढ़ाना है।
नॉर्थ और साउथ गाजा को अलग करने वाले नेतजारिम कॉरिडोर में IDF की 252वीं डिवीजन के सैनिक घुस चुके हैं। इसके आधे से ज्यादा इलाके पर इजराइली सेना ने कब्जा भी कर लिया है।
वहीं, इजराइल ने साफ कहा है कि अगर हमारे बंधकों को नहीं लौटाने पर हमास को पूरी तरह बर्बाद करने की कसम खाई है।
इससे पहले, इजराइल ने गाजा में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराया है। अब्दुल्ला ने जुलाई 2024 में रूही मुश्तहा की मौत के बाद उसकी जगह ली थी।
अब्दुल्ला अल-दालीस गाजा में हमास की सरकार चलाता था। उसके पास हमास के संगठन की गतिविधियों की जिम्मेदारी थी। पिछले कुछ दिनों में इजराइल ने हमास के 4 बड़े लीडर्स को भी मार गिराया है।
इनमें हमास के कमांडर और पॉलिटिकल लीडर महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता भी शामिल हैं।