Hindi

Israel ने Hamas सरकार के हेड को ही मारा, इन 5 अफसरों की भी ले ली जान

Hindi

Gaza पर टूटा इजराइल का कहर

इजराइल ने रमजान के महीने में एक बार फिर गाजा पर एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। मंगलवार से शुरू हुए हमले में अब तक 413 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास सरकार के प्रमुख समेत कई बड़े अफसरों को मारा

इजरायल के हवाई हमलों में हमास के कई बड़े नेता मारे गए हैं। इनमें आंतरिक मंत्रालय के प्रमुख महमूद अबू वत्फा और आंतरिक सुरक्षा सेवा के महानिदेशक बहजत अबू सुल्तान भी शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बमबारी के दौरान परिवार के साथ थे हमास के 2 बड़े नेता

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के विमानों ने जब बम बरसाए तो ये दोनों नेता अपने परिवारों के साथ मौजूद थे। इनके अलावा भी हमास के कई नेता मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हवाई हमलों में मारे गए हमास के 2 बड़े लीडर

हमास के राजनीतिक ब्यूरो के मेंबर अबू ओबैदा मोहम्मद अल-जमासी और इस्साम अ-दालीस भी इजराइल के हवाई हमलों में मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मरनेवालों में न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता भी

इसके अलावा न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता का नाम भी मरनेवालों में शामिल है। बता दें कि इजराइली हमले में बड़ी संख्या में महिलाएं-बच्चे मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अब भी हमास की कैद में इजराइल के 59 बंधक

इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा-हमास ने हमारे बंधकों को रिहा करने से मना कर दिया। इसके साथ ही सीजफायर के नियमों से भी पलट गया। बता दें कि हमास की कैद में अब भी 59 बंधक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना ने दी पूर्वी गाजा खाली करने की चेतावनी

इजरायली सेना ने चेतावनी देते हुए पूर्वी गाजा को खाली करने के लिए कहा है। IDF का कहना है जब तक जरूरत होगी, तब तक सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

15 महीनों की जंग में 46000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि इजराइल-हमास के बीच पिछले 15 महीनों की जंग में 90% गाजा बर्बाद हो चुका है। गाजा में अब तक 46000 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा घायल हैं।

Image credits: Getty

Israel ने रमजान में हर तरफ बिछा दीं लाशें, चारों खाने चित हुआ Gaza

Israel से लड़ने के लिए कितना पैसा पाते हैं हमास लड़ाके?

स्पेस में हर दिन कितने किलो खाना खाती थीं सुनीता विलियम्स,कैसा था Menu

क्यों खास है मस्क का स्पेसक्राफ्ट, सुनीता विलियम्स को ला रहा वापस