इजराइल ने रमजान के महीने में एक बार फिर गाजा पर एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। मंगलवार से शुरू हुए हमले में अब तक 413 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।
इजरायल के हवाई हमलों में हमास के कई बड़े नेता मारे गए हैं। इनमें आंतरिक मंत्रालय के प्रमुख महमूद अबू वत्फा और आंतरिक सुरक्षा सेवा के महानिदेशक बहजत अबू सुल्तान भी शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के विमानों ने जब बम बरसाए तो ये दोनों नेता अपने परिवारों के साथ मौजूद थे। इनके अलावा भी हमास के कई नेता मारे गए हैं।
हमास के राजनीतिक ब्यूरो के मेंबर अबू ओबैदा मोहम्मद अल-जमासी और इस्साम अ-दालीस भी इजराइल के हवाई हमलों में मारे गए हैं।
इसके अलावा न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता का नाम भी मरनेवालों में शामिल है। बता दें कि इजराइली हमले में बड़ी संख्या में महिलाएं-बच्चे मारे गए हैं।
इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा-हमास ने हमारे बंधकों को रिहा करने से मना कर दिया। इसके साथ ही सीजफायर के नियमों से भी पलट गया। बता दें कि हमास की कैद में अब भी 59 बंधक हैं।
इजरायली सेना ने चेतावनी देते हुए पूर्वी गाजा को खाली करने के लिए कहा है। IDF का कहना है जब तक जरूरत होगी, तब तक सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि इजराइल-हमास के बीच पिछले 15 महीनों की जंग में 90% गाजा बर्बाद हो चुका है। गाजा में अब तक 46000 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा घायल हैं।