Hindi

Israel ने रमजान में हर तरफ बिछा दीं लाशें, चारों खाने चित हुआ Gaza

Hindi

Ramzan में इजराइल की बड़ी एयरस्ट्राइक

हमास से सीजफायर रद्द होते ही इजराइल ने एक बार फिर गाजा पर बम बरसाने शुरू कर दिए। मंगलवार सुबह से किए हमले में अब तक 400 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि सैकड़ों घायल हैं।

Image credits: X/Twitter
Hindi

हमास पर इजराइल ने क्यों किया अटैक

इस हमले के साथ ही 19 जनवरी को हमास-इजराइल में हुआ दो महीने पुराना सीजफायर भी टूट चुका है। इजराइल का कहना है कि हमास के आतंकी दोबारा हमले की प्लानिंग बना रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बचे हुए इजराइली बंधकों की मौत अब तय

दूसरी ओर, हमास का कहना है- नेतन्याहू का एक बार फिर जंग शुरू करना इस बात की तरफ इशारा करता है कि बचे हुए इजराइली बंधकों की मौत अब तय है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के पास अब भी 24 जिंदा बंधक और 35 के शव

इजराइल के हमले के बाद माना जा रहा है कि हमास की कैद में मौजूद उसके 59 बंधकों का बचना नामुमकिन है। हमास के पास अब भी 24 जिंदा बंधक और 35 के शव हैं।

Image credits: X-Gaza Notifications
Hindi

बंधक रिहा नहीं हुए तो Gaza को कब्रिस्तान बना देंगे

वहीं, इजराइल का कहना है- हमारे बंधकों को हमास ने रिहा नहीं किया तो गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने 15 दिन से गाजा में रोकी खाने-पीने की सप्लाई

इजराइल ने 15 दिन से गाजा में खाने-पीने की चीजों, दवाइयों, ईंधन, बिजली और अन्य सप्लाई पर रोक लगा दी थी। उसकी मांग थी कि हमास सीजफायर समझौते में बदलाव को कबूल करे।

Image credits: Getty
Hindi

पहले फेज में हमास ने छोड़े इजराइल के 33 बंधक

हमास-इजराइल के बीच सीजफायर का पहला फेज 1 मार्च को खत्म हो चुका है। पहले फेज में हमास ने 33 बंधक छोड़े, जिनमें 8 शव शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बदले में इजराइल ने 2000 फिलिस्तीनी किए रिहा

इसके बदले में इजराइल ने 2000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। इजराइल और हमास के बीच सीजफायर के दूसरे फेज पर बातचीत शुरू होने से पहले ही इजराइल ने हमले शुरू कर दिए।

Image credits: Getty

Israel से लड़ने के लिए कितना पैसा पाते हैं हमास लड़ाके?

स्पेस में हर दिन कितने किलो खाना खाती थीं सुनीता विलियम्स,कैसा था Menu

क्यों खास है मस्क का स्पेसक्राफ्ट, सुनीता विलियम्स को ला रहा वापस

शादी के बाद संबंध रखने में सबसे आगे हैं इस देश के लोग, जानें टॉप-10