Israel से लड़ने के लिए कितना पैसा पाते हैं हमास लड़ाके?
Hindi

Israel से लड़ने के लिए कितना पैसा पाते हैं हमास लड़ाके?

गाजा पर इजराइल की एयरस्ट्राइक
Hindi

गाजा पर इजराइल की एयरस्ट्राइक

मंगलवार, 18 फरवरी की सुबह इजराइल ने गाजा पर एक बार फिर से एयरस्ट्राइक की। इस हमले में 400 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले के साथ सीजफायर भी टूट गया है।

Image credits: Freepik@kadikari
इजराइल ने क्यों तोड़ा सीजफायर
Hindi

इजराइल ने क्यों तोड़ा सीजफायर

इजराइल का दावा है कि हमास आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे, जिसे उसने निशाना बनाया है। हमास, इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। यह 1987 में बना, 2007 से गाजा में सक्रिय है।

Image credits: Freepik@kadikari
हमास के पास कितने लड़ाके हैं
Hindi

हमास के पास कितने लड़ाके हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास के पास 25000 लड़ाके हैं। इन्हें ड्रोन से मिसाइल चलाना तक आता है। अक्टूबर 2023 में हमास लड़ाकों ने इजराइल का सुरक्षा घेरा तोड़कर 1,200 लोगों को मार डाला था

Image credits: Getty
Hindi

हमास कितना मजबूत

फोर्ब्स के अनुसार, हमास हर साल करीब 700 मिलियन डॉलर यानी 600 करोड़ रुपए जुटा लेता है। यह पैसा चंदा, लेवी के जरिए आता है। इन पैसों से हथियार आता है, लड़ाकों की ट्रेनिंग होती है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को हथियार कहां से मिलते हैं

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास को मिस्र, जॉर्डन, ईरान जैसे देशों से आर्थिक मदद मिलती है। इजराइली मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो हमास लड़ाके, इजराइल से हथियार चोरी-तस्करी करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हमास अपने लड़कों को सैलरी देता है

हमास अपने लड़ाकों को मंथली सैलरी नहीं देता है। वह तीन तरह से पैसों को लड़ाकों में बांटता है। ट्रेंड लड़ाके और उसकी फैमिली का पूरा खर्च संगठन उठाता है।

Image credits: Getty
Hindi

लड़ाकों की मौत के बाद फैमिली को पैसे देता है हमास

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर लड़ाई के दौरान हमास का कोई लड़ाका मारा जाता है तो उसके परिवार को संगठन की तरफ से करीब 16 लाख रुपए दिए जाते हैं। उन्हें रहने के लिए घर भी दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

एक इजराइली को पकड़ने पर 8 लाख का इनाम

हमास कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर लड़ाके को भर्ती करता है। इजराइल रक्षा विभाग के अनुसार, एक इजराइली नागरिक को गाजा पकड़कर ले जाने के लिए 8 लाख रुपए और एक घर या फ्लैट देता है।

Image credits: Getty

स्पेस में हर दिन कितने किलो खाना खाती थीं सुनीता विलियम्स,कैसा था Menu

क्यों खास है मस्क का स्पेसक्राफ्ट, सुनीता विलियम्स को ला रहा वापस

शादी के बाद संबंध रखने में सबसे आगे हैं इस देश के लोग, जानें टॉप-10

सुनीता विलियम्स की फैमिली में कौन-कौन? जानिए क्या करते हैं हसबैंड