अगले 7 दिन कैसी रहेगी सुनीता विलियम्स की डाइट, क्या खाएंगी, क्या नहीं?
Hindi

अगले 7 दिन कैसी रहेगी सुनीता विलियम्स की डाइट, क्या खाएंगी, क्या नहीं?

धरती पर कैसी होगी सुनीता विलियम्स की डाइट
Hindi

धरती पर कैसी होगी सुनीता विलियम्स की डाइट

स्पेस से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स की डाइट ऐसी रखी जाती है, जो धीरे-धीरे उन्हें शारीरिक तौर धरती की स्थितियों के अनुकूल बनाता है। धरती के गुरुत्वाकर्षण के री-एडजस्टमेंट कर सकें।

Image credits: Pinterest
सुनीता विलियम्स की डाइट कैसे तय होगी
Hindi

सुनीता विलियम्स की डाइट कैसे तय होगी

एस्ट्रोनॉट्स की डाइट उनकी हेल्थ कंडीशन के हिसाब से होती है। देखा जाता है स्पेस से आने बाद उनका एनर्जी लेवल, पाचन तंत्र कैसा है। फिर स्टेप टू स्टेप डाइट में चीजें बढ़ाई जाती हैं।

Image credits: social media
स्पेस से लौटने के तुरंत बाद एस्ट्रोनॉट क्या खाते हैं
Hindi

स्पेस से लौटने के तुरंत बाद एस्ट्रोनॉट क्या खाते हैं

अंतरिक्ष से धरती पर आते यानी स्पेस स्प्लैशडाउन के तुरंत बाद लाइट और लिक्विड डाइट दी जाती है। पानी, इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स, ग्लूकोज, नमक-चीनी घोल, जूस, हल्का सूप दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पहले-दूसरे दिन सुनीता विलियम्स की डाइट

अगर उनकी हालत स्थिर रहती है तो आसानी से पचने वाला खाना जैसे उबले चावल, मैश्ड आलू, उबली सब्जियां, टोस्ट जैसी चीजें खाने को दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

स्पेस से आने के 1 या 2 दिन बाद कैसी डाइट

धीरे-धीरे स्पेशल स्पेस सेंटर में पोषण विशेषज्ञ एस्ट्रोनॉट्स की डाइट नॉर्मल करते हैं। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन रिच फूड्स देते हैं। कैल्शियम-विटामिन D सप्लीमेंट्स देते हैं

Image credits: X-@SpaceX
Hindi

अंतरिक्ष से आने के 2-3 दिन बाद की डाइट

अंतरिक्ष से वापस लौटने के 2-3 दिन बाद एस्ट्रोनॉट्स की हेल्थ स्थिर है, मितली-वीकनेस नहीं है तो नासा के ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में उन्हें ग्रिल्ड और उबला चिकन दिया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्पेस से आने के बाद 5-7 दिनों तक की डाइट

स्पेस मिशन अवधि के आधार पर 5-7 दिनों तक ऐसी डाइट चलती रहती है। फिर एस्ट्रोनॉट्स अपनी पसंद का चिकन-मटन, मसालेदार-तला खाना खा सकते हैं लेकिन तभी जब डाइजेस्टिव सिस्टम नॉर्मल हो जाए।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या स्पेस से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स शराब पी सकते हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेस से आने के 10 दिनों तक अल्कोहल नहीं पी सकते हैं। नासा की मेडिकल टीम की मंजूरी के बाद 2 हफ्ते के बाद हल्का अल्कोहल लिया जा सकता है लेकिन काफी कम मात्रा में

Image credits: Freepik

सुनीता विलियम्स के ये ऐतिहासिक अवॉर्ड्स जानकर हर भारतीय को होगा गर्व!

Israel ने Hamas सरकार के हेड को ही मारा, इन 5 अफसरों की भी ले ली जान

Israel ने रमजान में हर तरफ बिछा दीं लाशें, चारों खाने चित हुआ Gaza

Israel से लड़ने के लिए कितना पैसा पाते हैं हमास लड़ाके?