..तो नक्शे में नहीं दिखेगा Gaza, यहूदियों ने दी फिलिस्तीन को नई टेंशन
Hindi

..तो नक्शे में नहीं दिखेगा Gaza, यहूदियों ने दी फिलिस्तीन को नई टेंशन

इजराइल-हमास में फिर शुरू हुई जंग
Hindi

इजराइल-हमास में फिर शुरू हुई जंग

इजराइल-हमास की जंग एक बार फिर शुरू हो गई है। IDF ने गाजा में एयरस्ट्राइक के बाद अब जमीनी हमले भी शुरू कर दिए हैं।

Image credits: Getty
इजराइल ने कही फिलिस्तीनियों की टेंशन बढ़ाने वाली बात
Hindi

इजराइल ने कही फिलिस्तीनियों की टेंशन बढ़ाने वाली बात

इसी बीच, यहूदियों के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिससे फिलिस्तीनियों की टेंशन बढ़ना तय है।

Image credits: X/Israel katz
Gaza में ज्यादा से ज्यादा इलाके पर कब्जा करने का आदेश
Hindi

Gaza में ज्यादा से ज्यादा इलाके पर कब्जा करने का आदेश

इजराइल काट्ज ने कहा- मैंने सेना को गाजा में ज्यादा से ज्यादा इलाके पर कब्जा करने का आदेश दिया है। बंधकों को छोड़ने से हमास जितना पीछे हटेगा, उतना ही अधिक क्षेत्र वो खोता जाएगा।

Image credits: X/Israel katz
Hindi

हमास को हराने दोतरफा जंग करेगा इजराइल

इजराइल ने कहा- हमास को हराने के लिए हम मिलिट्री एक्शन के साथ ही प्रेशर प्वाइंट्स का भी इस्तेमाल करेंगे। इजरायल ने गाजा को आंशिक रूप से अपने देश में मिलाने की धमकी भी दी है।

Image credits: Getty
Hindi

बंधकों के छोड़ने तक बंद नहीं होगी जंग

इजराइली डिफेंस मिनिस्टर ने कहा- हम हवाई हमलों के साथ ही जमीनी गोलाबारी तेज करेंगे और ये तब तक चलता रहेगा, जब तक हमास बंधकों को मुक्त नहीं करता।

Image credits: X/Twitter
Hindi

राफा के शबूरा इलाके में इजराइल का जमीनी कब्जा शुरू

इजरायली सेना ने मिस्र की सीमा से सटे गाजा के सबसे दक्षिणी शहर राफा के शबूरा इलाके में जमीनी कब्जा शुरू कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

GAZA में जरूरी चीजों की सप्लाई पर बढ़ी UN की चिंता

वहीं, संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRAW) ने गाजा में जरूरी चीजों की सप्लाई में हो रही भारी कमी पर चिंता जताई है। लंबे समय से गाजा में सामान की आपूर्ति बाधित है। 

Image credits: Getty

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश, 8वें नंबर का नाम सुन हर कोई चौंका

Hamas को नेस्तनाबूद करके ही दम लेगा इजराइल, अब Gaza में उतारे टैंक

आखिर क्यों Sunita Williams स्पेस में अपने बालों को नहीं बांधती थी?

अगले 7 दिन कैसी रहेगी सुनीता विलियम्स की डाइट, क्या खाएंगी, क्या नहीं?