इजराइल-हमास की जंग एक बार फिर शुरू हो गई है। IDF ने गाजा में एयरस्ट्राइक के बाद अब जमीनी हमले भी शुरू कर दिए हैं।
इसी बीच, यहूदियों के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिससे फिलिस्तीनियों की टेंशन बढ़ना तय है।
इजराइल काट्ज ने कहा- मैंने सेना को गाजा में ज्यादा से ज्यादा इलाके पर कब्जा करने का आदेश दिया है। बंधकों को छोड़ने से हमास जितना पीछे हटेगा, उतना ही अधिक क्षेत्र वो खोता जाएगा।
इजराइल ने कहा- हमास को हराने के लिए हम मिलिट्री एक्शन के साथ ही प्रेशर प्वाइंट्स का भी इस्तेमाल करेंगे। इजरायल ने गाजा को आंशिक रूप से अपने देश में मिलाने की धमकी भी दी है।
इजराइली डिफेंस मिनिस्टर ने कहा- हम हवाई हमलों के साथ ही जमीनी गोलाबारी तेज करेंगे और ये तब तक चलता रहेगा, जब तक हमास बंधकों को मुक्त नहीं करता।
इजरायली सेना ने मिस्र की सीमा से सटे गाजा के सबसे दक्षिणी शहर राफा के शबूरा इलाके में जमीनी कब्जा शुरू कर दिया है।
वहीं, संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRAW) ने गाजा में जरूरी चीजों की सप्लाई में हो रही भारी कमी पर चिंता जताई है। लंबे समय से गाजा में सामान की आपूर्ति बाधित है।