..तो नक्शे में नहीं दिखेगा Gaza, यहूदियों ने दी फिलिस्तीन को नई टेंशन
World news Mar 21 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Wikipedia
Hindi
इजराइल-हमास में फिर शुरू हुई जंग
इजराइल-हमास की जंग एक बार फिर शुरू हो गई है। IDF ने गाजा में एयरस्ट्राइक के बाद अब जमीनी हमले भी शुरू कर दिए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने कही फिलिस्तीनियों की टेंशन बढ़ाने वाली बात
इसी बीच, यहूदियों के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिससे फिलिस्तीनियों की टेंशन बढ़ना तय है।
Image credits: X/Israel katz
Hindi
Gaza में ज्यादा से ज्यादा इलाके पर कब्जा करने का आदेश
इजराइल काट्ज ने कहा- मैंने सेना को गाजा में ज्यादा से ज्यादा इलाके पर कब्जा करने का आदेश दिया है। बंधकों को छोड़ने से हमास जितना पीछे हटेगा, उतना ही अधिक क्षेत्र वो खोता जाएगा।
Image credits: X/Israel katz
Hindi
हमास को हराने दोतरफा जंग करेगा इजराइल
इजराइल ने कहा- हमास को हराने के लिए हम मिलिट्री एक्शन के साथ ही प्रेशर प्वाइंट्स का भी इस्तेमाल करेंगे। इजरायल ने गाजा को आंशिक रूप से अपने देश में मिलाने की धमकी भी दी है।
Image credits: Getty
Hindi
बंधकों के छोड़ने तक बंद नहीं होगी जंग
इजराइली डिफेंस मिनिस्टर ने कहा- हम हवाई हमलों के साथ ही जमीनी गोलाबारी तेज करेंगे और ये तब तक चलता रहेगा, जब तक हमास बंधकों को मुक्त नहीं करता।
Image credits: X/Twitter
Hindi
राफा के शबूरा इलाके में इजराइल का जमीनी कब्जा शुरू
इजरायली सेना ने मिस्र की सीमा से सटे गाजा के सबसे दक्षिणी शहर राफा के शबूरा इलाके में जमीनी कब्जा शुरू कर दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
GAZA में जरूरी चीजों की सप्लाई पर बढ़ी UN की चिंता
वहीं, संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRAW) ने गाजा में जरूरी चीजों की सप्लाई में हो रही भारी कमी पर चिंता जताई है। लंबे समय से गाजा में सामान की आपूर्ति बाधित है।