पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में 26 मार्च को चीनी इंजीनियरों पर किए गए हमले से 5 चीनी नागरिक मारे गए। इसके बाद से ही चीन बदले की आग में जल रहा है।
चीन ने अब पाकिस्तान को तिल-तिल मारने का प्लान बनाया है। चीनी इंजीनियरों ने दासू हाइड्रो प्रोजेक्ट पर काम रोक दिया है। इससे पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हो रहा है।
पाकिस्तान में हाइड्रो प्रोजेक्ट की देखरेख करने वाली चीनी कंपनी हार्बिन इलेक्ट्रिक (HEI) लिमिटेड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए काम रोके जाने की सूचना जारी कर दी है।
काम न रुके, इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुद चीनी इंजीनियरों से मिलने पहुंचे थे और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था, लेकिन बावजूद इसके इंजीनियरों ने उनकी एक नहीं सुनी।
दासू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़े 765 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट पर काम रुकने से पाकिस्तान पर अब अंधेरे में डूबने का संकट गहरा गया है।
चीनी कंपनी के प्रोजेक्ट पर काम रोकने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। दासू प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर अब इस मसले पर कानूनी सलाह ले रहे हैं।
बता दें कि 26 मार्च को इस्लामाबाद से दासू जा रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें एक पाकिस्तानी ड्राइवर समेत 5 चीनी नागरिक मारे गए थे।