डिफेंस बजट में इजराइल ईरान से बहुत आगे हैं। इजराइल का पिछला रक्षा बजट जहां 2430 करोड़ डॉलर था, वहीं ईरान का महज 555 करोड़ डॉलर।
सैनिक संख्या के मामले में ईरान की सेना इजराइल पर भारी है। ईरान के पास 5.75 लाख एक्टिव सैनिक हैं। वहीं, इजराइल के पास महज 1.73 लाख सैनिक हैं। दोनों में 4 लाख से ज्यादा का अंतर है।
रिजर्व फोर्स में इजराइल भारी है। इजराइल के पास 4.65 लाख रिजर्व फोर्स है। वहीं, ईरान के पास महज 3.50 लाख है।
पैरामिलिट्री फोर्स के मामले में ईरान आगे है। ईरान के पास 90 हजार पैरामिलिट्री सैनिक हैं। वहीं, इजराइल के पास महज 8 हजार ही हैं।
इजराइल के पास 601 फाइटर जेट्स हैं, जबकि ईरान के पास सिर्फ 541 लड़ाकू विमान हैं। यानी इस मामले में भी इजराइल ईरान पर भारी है।
अटैक हेलिकॉप्टर के मामले में इजराइल आगे है। उसके पास 48 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, जबकि ईरान के पास सिर्फ 12 ही हैं।
युद्धक टैंक में ईरान काफी आगे हैं। उसके पास 4071 टैंक हैं, जबकि इजराइल के पास सिर्फ 2200 हैं।
बख्तरबंद गाड़ियों के मामले में भी ईरान भारी है। उसके पास 69,685 आर्मर्ड व्हीकल हैं, जबकि इजराइल के पास सिर्फ 56,290 हैं।
इजराइल के पास 650 आर्टिलरी, जबकि ईरान के पास 580 है। लेकिन मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स ईरान के पास 1085 हैं, जबकि इजराइल के पास सिर्फ 300 ही हैं।
नेवी में ईरान बहुत आगे हैं। उसके पास 101 नेवी फ्लीट हैं, जबकि इजराइल के पास सिर्फ 67 हैं। पनडुब्बियों में भी ईरान 19 के साथ आगे है, जबकि इजराइल के पास सिर्फ 5 हैं।
वर्ल्ड मिलिट्री रैंकिंग में ईरान और इजराइल लगभग बराबर ही हैं। ईरान जहां दुनिया में 18वें नंबर पर है, तो वहीं इजराइल उससे एक कदम पीछे यानी 17वीं पायदान पर है।