इजराइल ने रद्द की सैनिकों की छुट्टी, किसी पल छिड़ सकती है Iran से जंग
World news Apr 05 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
युद्ध के मुहाने पर इजराइल और ईरान
इजराइल और ईरान युद्ध में अब किसी भी वक्त जंग छिड़ सकती है। सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद से ही ईरान बुरी तरह बौखलाया हुआ है।
Image credits: freepik
Hindi
अपने दूतावास पर हमले के बाद भड़का ईरान
ईरान का कहना है कि दमिश्क में उसके दूतावास पर इजराइल ने हमला किया है, जिसकी वजह से उसके 2 टॉप कमांडर समेत सात लोग मारे गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी बोले- हम इसका जवाब देंगे
इस हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने कहा है कि हम इसका वो जवाब देंगे कि इजराइल को अपने किए पर पछतावा होगा।
Image credits: social media
Hindi
इजराइल पहले से ही हर जंग के लिए तैयार
वहीं, इजराइल भी ईरान की तरफ से होने वाले हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है। युद्ध के मद्देनजर इजराइल ने अपने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने अपने रिजर्व सैनिकों को भी बुलाया
इजराइल ने अपने रिजर्व सैनिकों को भी वापस बुला लिया है। साथ ही ईरान के हमलों से बचने के लिए तेल अवीव में दोबारा शेल्टर खोले जा रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने अपने कई इलाकों पर GPS किया ब्लॉक
इसके अलावा इजराइल ने अपने कई इलाकों पर GPS ब्लॉक कर दिया है। इसे ब्लॉक करने से दुश्मन देश की मिसाइलें और रॉकेट अपना टारगेट नहीं ढूंढ पाती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल से सीधे युद्ध लड़ने से बचेगा ईरान
डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान सीधे इजराइल से जंग नहीं लड़ेगा। वो प्रॉक्सी वॉर तेज कर सकता है, जिसमें वो हिज्बुल्लाह के जरिये इजराइल पर और हमले करवा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के पीछे है अमेरिका की ताकत
ईरान ऐसा इसलिए करेगा, क्योंकि वो जानता है कि इजराइल के पीछे अमेरिका खड़ा है। अगर ईरान ने सीधे-सीधे जंग शुरू की तो अमेरिका इजराइल का सपोर्ट करेगा।