Hindi

दिखने में एक्ट्रेस से कम नहीं ये राजकुमारी, तलाक के बाद किया बड़ा काम

Hindi

शेख महरा को ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं लोग

दुबई की राजकुमारी शेख महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। उन्होंने ऐसे काम किए हैं कि लोग उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं।

Image credits: Instagram- hhshmahra
Hindi

इंस्टाग्राम पोस्ट में राजकुमारी ने लिया था पति से तलाक

राजकुमारी ने जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सार्वजनिक रूप से अपने पति को तलाक दे दिया था। अब वह अपना नया परफ्यूम- 'डिवोर्स' लॉन्च कर चर्चा में आईं हैं।

Image credits: Instagram- hhshmahra
Hindi

राजकुमारी ने परफ्यूम लॉन्च से पहले शेयर किया था टीजर

राजकुमारी ने सोमवार को परफ्यूम का टीजर शेयर किया था।

Image credits: Instagram- hhshmahra
Hindi

चिकनी काली बोतल पर लिखा था 'Divorce'

इंस्टाग्राम पर दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की 30 साल की बेटी ने एक चिकनी काली बोतल दिखाई। इसपर 'Divorce' शब्द लिखा हुआ था।

Image credits: X-Instagram- hhshmahra
Hindi

राजकुमारी ने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद को दिया था तलाक

राजकुमारी ने शेख महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम ने अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक दिया था।

Image credits: Instagram- hhshmahra
Hindi

मई 2023 में शेख महरा की हुई थी शादी

शेख महरा ने मई 2023 में उद्योगपति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी। एक साल बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ।

Image credits: Instagram- hhshmahra
Hindi

संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री हैं शेख माहरा के पिता

शेख माहरा के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं।

Image credits: Instagram- hhshmahra

31 साल छोटी गर्लफ्रेंड से 2 बच्चों के पिता हैं पुतिन! देखें PHOTOS

Israel से मेल खाता है इन 10 देशों का कल्चर,5वें का नाम सुन चौंक जाएंगे

ये हैं दुनिया की Top 10 खुफिया एजेंसी: क्या RAW है लिस्ट में?

ये हैं दुनिया के 9 सबसे जहरीले बिच्छू, डंक मारे तो मौत मांगते हैं लोग