गाजा में हमास-इजराइल की जंग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, हमास के आतंकियों की कमर टूटती जा रही है। यही वजह है कि हमास के लोग अब अपनों से ही दगाबाजी पर उतारू हो गए हैं।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि हमास के आतंकी न सिर्फ राहत सामग्री को लूट रहे हैं, बल्कि वो गाजा के लोगों के साथ मारपीट पर भी उतारू हो गए हैं।
IDF ने X (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि किस तरह गाजा में हमास के आतंकी लोगों को पीटते हुए और गाड़ी में रखा सामान छीनते हुए दिख रहे हैं।
IDF ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमास के आतंकियों ने नागरिकों से मारपीट की और मानवीय सहायता के तौर पर मिली राहत सामग्री भी चोरी कर ली।
इससे पहले IDF ने कहा कि हमास के आतंकी इजराइल की सेना पर गोलियां बरसाने के लिए बेत हनौन में स्कूल और मस्जिद का इस्तेमाल कर रहे हैं।
IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास के कई आतंकी सरेंडर कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शेजैया और जबालिया में सरेंडर करने वाले आतंकियों ने अपने हथियार सौंपे।
गाजा के अल-नासेर अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे 4 बच्चों के सड़े हुए शव मिले हैं। दरअसल, अस्पताल में फ्यूल खत्म होते ही ICU में मशीनें बंद हो गईं, जिससे बच्चों की मौत हो गई।
इजराइली सेना ने हाल ही में गाजा की सबसे पुरानी ओमारी मस्जिद पर हमला कर इसे ढहा दिया। गाजा में अब तक 104 मस्जिदें तबाह हो चुकी हैं। हमास ने मस्जिदों में ठिकाना बना रखा है।