Hindi

अब अपनों से ही दगाबाजी पर उतरा हमास, जानें क्या गंदी हरकत कर रहे आतंकी

Hindi

इजराइल से जंग में टूटी Hamas की कमर

गाजा में हमास-इजराइल की जंग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, हमास के आतंकियों की कमर टूटती जा रही है। यही वजह है कि हमास के लोग अब अपनों से ही दगाबाजी पर उतारू हो गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राहत सामग्री लूटने के साथ लोगों को पीट रहे हमास के आतंकी

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि हमास के आतंकी न सिर्फ राहत सामग्री को लूट रहे हैं, बल्कि वो गाजा के लोगों के साथ मारपीट पर भी उतारू हो गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने शेयर किया वीडियो

IDF ने X (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि किस तरह गाजा में हमास के आतंकी लोगों को पीटते हुए और गाड़ी में रखा सामान छीनते हुए दिख रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राहत सामग्री भी चोरी कर रहे हमास के आतंकी

IDF ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमास के आतंकियों ने नागरिकों से मारपीट की और मानवीय सहायता के तौर पर मिली राहत सामग्री भी चोरी कर ली।

Image credits: Getty
Hindi

गोलियां बरसाने के लिए स्कूल-मस्जिद का इस्तेमाल

इससे पहले IDF ने कहा कि हमास के आतंकी इजराइल की सेना पर गोलियां बरसाने के लिए बेत हनौन में स्कूल और मस्जिद का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सरेंडर कर रहे हमास के आतंकी

IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास के कई आतंकी सरेंडर कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शेजैया और जबालिया में सरेंडर करने वाले आतंकियों ने अपने हथियार सौंपे।

Image credits: Social media
Hindi

Gaza के अस्पताल से मिले बच्चों के सड़े हुए शव

गाजा के अल-नासेर अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे 4 बच्चों के सड़े हुए शव मिले हैं। दरअसल, अस्पताल में फ्यूल खत्म होते ही ICU में मशीनें बंद हो गईं, जिससे बच्चों की मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

मस्जिदों में हमास के आतंकियों का ठिकाना

इजराइली सेना ने हाल ही में गाजा की सबसे पुरानी ओमारी मस्जिद पर हमला कर इसे ढहा दिया। गाजा में अब तक 104 मस्जिदें तबाह हो चुकी हैं। हमास ने मस्जिदों में ठिकाना बना रखा है।

Image Credits: Getty