इजरायल-हमास की खूनी जंग 64 दिनों से जारी है। दोनों तरफ से अब तक करीब 18 हजार जानें जा चुकी हैं। 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों के इजरायल पर हमले के बाद से ये युद्ध चल रहा है।
इजरायल हमास के हमलों का असली गुनहगार Hamas की राजनीतिक शाखा के प्रमुख याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को मानता है। वह इजराइल की लिस्ट का मोस्ट वांटेंड आतंकी है।
सिनवार अब तक इजराइली सेना के हाथ नहीं आया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने 6 दिसंबर को दावा किया कि उसके घर को घेर लिया गया है। IDF मानती है वह गाजा में अंडरग्राउंड टनल में कहीं छिपा है।
इजरायली मीडिया सिनवार की तुलना आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से करती है। इजराइल गाजा में हमास आतंकियों के नेतृत्व के गढ़ खान यूनिस पर लगातार हमले कर रही है।
इजरायली रक्षा बलों के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने सिनवार को बुराई का चेहरा बताया और उसे चलता हुआ मरा आदमी यानी जॉम्बी घोषित किया था।
याह्या सिनवार को 2015 में अमेरिकी विदेश विभाग ने वैश्विक आतंकी घोषित किया गया था। हाल ही में फ्रांस ने उसकी संपत्ति फ्रीज करते हुए राष्ट्रीय प्रतिबंध सूची में शामिल किया है।
1980 के दशक के अंत में याह्या सिनवार हमास का मेंबर बना और तेजी से उसका रूतबा बढ़ता गया। बाद में हमास के आंतरिक खुफिया तंत्र के संस्थापकों के समूह मजद में शामिल हुआ।
दो इजरायली सैनिकों और चार फिलिस्तीनियों की हत्या करने के लिए याह्या सिनवार दो दशक से ज्यादा समय तक इजरायली जेल में बंद रहा लेकिन 2011 में IDF सैनिक के बदले उसे रिहा कर दिया गया था।
7 अक्टूबर को यहूदी पर्व पर छुट्टी वाले दिन हमास ने इजरायल में कत्लेआम मचाया। निर्दोषों की हत्या की। महिलाओं से रेप और बच्चों के सिर तक काट दिए। इसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की