World news

कौन है हमास का 'जॉम्बी', जिसकी वजह से गाजा बन गया कब्रिस्तान?

Image credits: Getty

गाजा में 64 दिनों से खूनी जंग

इजरायल-हमास की खूनी जंग 64 दिनों से जारी है। दोनों तरफ से अब तक करीब 18 हजार जानें जा चुकी हैं। 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों के इजरायल पर हमले के बाद से ये युद्ध चल रहा है।

Image credits: Getty

इजराइल हमले का असली गुनहगार कौन

इजरायल हमास के हमलों का असली गुनहगार Hamas की राजनीतिक शाखा के प्रमुख याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को मानता है। वह इजराइल की लिस्ट का मोस्ट वांटेंड आतंकी है।

Image credits: Twitter

कहां छिपा है याह्या सिनवार

सिनवार अब तक इजराइली सेना के हाथ नहीं आया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने 6 दिसंबर को दावा किया कि उसके घर को घेर लिया गया है। IDF मानती है वह गाजा में अंडरग्राउंड टनल में कहीं छिपा है।

Image credits: Getty

याह्या सिनवार की लादेन से तुलना

इजरायली मीडिया सिनवार की तुलना आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से करती है। इजराइल गाजा में हमास आतंकियों के नेतृत्व के गढ़ खान यूनिस पर लगातार हमले कर रही है।

Image credits: Getty

याह्या सिनवार को क्यों कहते हैं जॉम्बी

इजरायली रक्षा बलों के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने सिनवार को बुराई का चेहरा बताया और उसे चलता हुआ मरा आदमी यानी जॉम्बी घोषित किया था।

Image credits: Getty

वैश्विक आतंकी है याह्या सिनवार

याह्या सिनवार को 2015 में अमेरिकी विदेश विभाग ने वैश्विक आतंकी घोषित किया गया था। हाल ही में फ्रांस ने उसकी संपत्ति फ्रीज करते हुए राष्ट्रीय प्रतिबंध सूची में शामिल किया है।

Image credits: Getty

याह्या सिनवार और हमास

1980 के दशक के अंत में याह्या सिनवार हमास का मेंबर बना और तेजी से उसका रूतबा बढ़ता गया। बाद में हमास के आंतरिक खुफिया तंत्र के संस्थापकों के समूह मजद में शामिल हुआ।

Image credits: Getty

इजराइल ने याह्या सिनवार को क्यों छोड़ा

दो इजरायली सैनिकों और चार फिलिस्तीनियों की हत्या करने के लिए याह्या सिनवार दो दशक से ज्यादा समय तक इजरायली जेल में बंद रहा लेकिन 2011 में IDF सैनिक के बदले उसे रिहा कर दिया गया था।

Image credits: Getty

इजराइल पर हमास का हमला

7 अक्टूबर को यहूदी पर्व पर छुट्टी वाले दिन हमास ने इजरायल में कत्लेआम मचाया। निर्दोषों की हत्या की। महिलाओं से रेप और बच्चों के सिर तक काट दिए। इसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की

Image credits: Twitter