इजराइल-हमास के बाद अब इन दो देशों में होगी जंग, सेना तैयार !
World news Dec 07 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
इन देशों में छिड़ सकती है जंग
लैटिन अमेरिका के दो देशों वेनेजुएला और पड़ोसी देश गुयाना के बीच किसी भी वक्त युद्ध शुरू हो सकता है। वेनेजुएला की फौज गुयाना पर हमले को तैयार है, किसी भी वक्त हमला हो सकता है।
Image credits: Pexels
Hindi
गुयाना भी अलर्ट पर आया
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को जानकारी दी कि उनका देश वेनेजुएला से खुद की रक्षा करने के लिए अलर्ट है। हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
वेनेजुएला-गुयाना में क्या विवाद है
वेनेजुएला घने जंगलों वाले इस्सेक्यूइबो पर कब्जा चाहता है। पूरा इलाका अरबों डॉलर के तेल भंडार और खनिजों से भरा पड़ा है। यही कारण है कि इस इलाके पर दोनों देश अपना अधिकार जमा रहे हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
वेनेजुएला का दावा
वेनेजुएला का दावा है, बंटवारे के वक्त गुयाना ने इस्सेक्यूइबो इलाके को चुरा लिया था। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने देश में जनमत संग्रह के आधार पर इस पर कब्जा चाहते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
वेनेजुएला-गुयाना में तनाव
गुयाना के राष्ट्रपति ने कहा उनकी सरकार इस्सेक्यूइबो की रक्षा के लिए सहयोगियों और क्षेत्रीय भागीदारों से बातचीत कर रही है। इस क्षेत्र की शांति-स्थिरता सुनिश्चित करने कई कदम उठाए हैं
Image credits: Pexels
Hindi
तेल-गैस की खोज के आदेश
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने देश की सरकारी कंपनियों को गुयाना के इस्सेक्यूइबो क्षेत्र में तेल, गैस और खदानों की खोज और दोहन तत्काल शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिससे तनाव और बढ़ गया है
Image credits: Pexels
Hindi
गुयाना का रिएक्शन क्या है
वेनेजुएला के आदेश पर गुयाना प्रेसिडेंट ने कहा, वेनेजुएला का आदेश अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। कोई देश इतने खुले तौर पर इसकी अवहेलना करता है तो पूरे दुनिया में चिंता का विषय है।