लैटिन अमेरिका के दो देशों वेनेजुएला और पड़ोसी देश गुयाना के बीच किसी भी वक्त युद्ध शुरू हो सकता है। वेनेजुएला की फौज गुयाना पर हमले को तैयार है, किसी भी वक्त हमला हो सकता है।
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को जानकारी दी कि उनका देश वेनेजुएला से खुद की रक्षा करने के लिए अलर्ट है। हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
वेनेजुएला घने जंगलों वाले इस्सेक्यूइबो पर कब्जा चाहता है। पूरा इलाका अरबों डॉलर के तेल भंडार और खनिजों से भरा पड़ा है। यही कारण है कि इस इलाके पर दोनों देश अपना अधिकार जमा रहे हैं।
वेनेजुएला का दावा है, बंटवारे के वक्त गुयाना ने इस्सेक्यूइबो इलाके को चुरा लिया था। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने देश में जनमत संग्रह के आधार पर इस पर कब्जा चाहते हैं।
गुयाना के राष्ट्रपति ने कहा उनकी सरकार इस्सेक्यूइबो की रक्षा के लिए सहयोगियों और क्षेत्रीय भागीदारों से बातचीत कर रही है। इस क्षेत्र की शांति-स्थिरता सुनिश्चित करने कई कदम उठाए हैं
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने देश की सरकारी कंपनियों को गुयाना के इस्सेक्यूइबो क्षेत्र में तेल, गैस और खदानों की खोज और दोहन तत्काल शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिससे तनाव और बढ़ गया है
वेनेजुएला के आदेश पर गुयाना प्रेसिडेंट ने कहा, वेनेजुएला का आदेश अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। कोई देश इतने खुले तौर पर इसकी अवहेलना करता है तो पूरे दुनिया में चिंता का विषय है।