World news

बच्चे पैदा करने की भीख मांग रहा ये नेता,महिलाओं के आगे क्यों रोने लगा?

Image credits: X Twitter

जब रोने लगा किम जोंग उन

उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कितने खतरनाक है, ये बात किसी से छिपी नीहं है लेकिन पिछले दिनों एक कार्यक्रम में वे खूब रोने लगे। जिसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है।

Image credits: Getty

महिलाओं के आगे जमकर रोए किम जोंग

उत्तर कोरिया में तेजी से गिरती जन्‍म दर पर चर्चा करते समय किम जोंग को रोते हुए देखे गए। किम जोंग सैंकड़ों महिलाओं के सामने जमकर रोते हुए देखे गए।उन्हें रोता देख हर कोई शॉक्ड रह गया

Image credits: Getty

क्यों रोने लगे किम जोंग उन

किम जोंग ने हजारों औरतों के आगे रोते हुए उनसे ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्‍चों को जन्‍म देने की गुहार लगाई। इस अपील को करते समय वे रो रहे थे ताकि जन्मदर गिरावट रोका जा सके।

Image credits: Getty

नेशनल मदर्स मीटिंग में रोएं तानाशाह

पूरा मामला 3 दिसंबर को राजधानी प्योंगयांग में नेशनल मदर्स मीटिंग का है। जिसमें हिस्‍सा लेने आई महिलाओं से किम जोंग ने ज्यादा बच्‍चे पैदा करने की अपील की और रुमाल से आंख पोंछते दिखे

Image credits: Getty

किम जोंग की गुहार

किम जोंग ने महिलाओं को 'डियर मदर्स' कहकर संबोधित करते हुए कहा, 'जन्म दर में गिरावट रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल करना हमारा सर्वोच्‍च कर्तव्य हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।'

Image credits: Getty

किम जोंग ने महिलाओं से मांगी मदद

तानाशाह ने कहा, 'देश को कई तरह के सामाजिक कामों को करने देश की माताओं की मदद चाहिए। बच्चों का सही पालन-पोषण होने पर ही बच्‍चे मजबूती से देश की क्रांति को आगे ले जा सकते हैं।'

Image credits: Getty

घटती जन्मदर को रोकना है

किम जोंग-उन ने महिलाओं से कहा, 'घटती जन्म दर को रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल करने के अलावा बच्चों को प्रभावी शिक्षा देकर देश को आगे ले जाना समाज का सबसे बड़ा गुण है।'

Image credits: Getty

उत्तर कोरिया का जन्मदर कितना है

UN के अनुसार, हाल के दशकों में उत्‍तर कोरिया में जन्म दर में तेजी से गिरावट हुई है। देश की औसत प्रजनन दर या जन्म लेने वाले बच्चों की औसत संख्या 2023 में 1.8 रिकॉर्ड की गई है।

Image credits: Getty