युद्धविराम समाप्त होने के बाद इजरायल और हमास जंग एक बार फिर चरम पर आ गया है। इजराइली सेना ने फिर से सैन्य ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है। लगातार हमले जारी हैं।
युद्ध के बीच हमास की तरफ से एक बेहद हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि उसे पता ही नहीं कि कोई बंधक बचा भी है या नहीं?
हमास की राजनीतिक विंग के नेता गाजी हमाद ने CBS न्यूज से बातचीत में कहा कि उसे पता ही नहीं है कि गाजा पट्टी में कोई बंधक जिंदा है भी या नहीं। उसके जवाब से रिपोर्टर भी स्तब्ध रह गई।
इंटरव्यू में हमास ने गाजा में हमास के सबसे कम उम्र 10 महीने के बंधक केफिर बिबास, उसके 4 साल के भाई एरियल बिबास और मां शिरी बिबास की कथित मौत का भी जि्कर किया है।
आतंकी समूह हमास का दावा है कि ये पूरा परिवार गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में मारा गया था। हमास नेता ने इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकाने की धमकी भी दी है।
हमास नेता के इस हैरान करने वाले बयान के बाद इजरायल की तरफ से बेहद कड़ी प्रतिक्रिया आई है। उसने इसे अमानवीय करार देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
इजरायली फोर्स IDF ने हमास नेता और रिपोर्टर की बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की है। सेना ने कहा, 'हमास की ये निर्दोषों की जान के प्रति घोर उपेक्षा और अमानवीयता है।