क्या हमास ने मार दिए इजराइल के बाकी बचे बंधक? हैरान कर देगी सच्चाई
World news Dec 02 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
सीजफायर के बाद गाजा में क्या हो रहा
युद्धविराम समाप्त होने के बाद इजरायल और हमास जंग एक बार फिर चरम पर आ गया है। इजराइली सेना ने फिर से सैन्य ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है। लगातार हमले जारी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली बंधक जिंदा है या नहीं
युद्ध के बीच हमास की तरफ से एक बेहद हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि उसे पता ही नहीं कि कोई बंधक बचा भी है या नहीं?
Image credits: Getty
Hindi
हमास का हैरान करने वाला बयान
हमास की राजनीतिक विंग के नेता गाजी हमाद ने CBS न्यूज से बातचीत में कहा कि उसे पता ही नहीं है कि गाजा पट्टी में कोई बंधक जिंदा है भी या नहीं। उसके जवाब से रिपोर्टर भी स्तब्ध रह गई।
Image credits: Getty
Hindi
10 महीने के बंधक की हत्या
इंटरव्यू में हमास ने गाजा में हमास के सबसे कम उम्र 10 महीने के बंधक केफिर बिबास, उसके 4 साल के भाई एरियल बिबास और मां शिरी बिबास की कथित मौत का भी जि्कर किया है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल पर हमास का आरोप
आतंकी समूह हमास का दावा है कि ये पूरा परिवार गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में मारा गया था। हमास नेता ने इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकाने की धमकी भी दी है।
Image credits: Twitter
Hindi
इजराइल का रिएक्शन
हमास नेता के इस हैरान करने वाले बयान के बाद इजरायल की तरफ से बेहद कड़ी प्रतिक्रिया आई है। उसने इसे अमानवीय करार देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास पर इजराइल का भड़का गुस्सा
इजरायली फोर्स IDF ने हमास नेता और रिपोर्टर की बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की है। सेना ने कहा, 'हमास की ये निर्दोषों की जान के प्रति घोर उपेक्षा और अमानवीयता है।