इजरायल गाजा में युद्ध के बीच दुनिया के अलग-अलग देशों में छिपकर बैठे हमास नेताओं को चुन-चुनकर मारने की योजना बना रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल की खुफिया एजेंसियों को हमास नेताओं को मारने का आदेश दे दिया गया है। ताकि दोबारा से वे इजराइल पर 7 अक्टूबर जैसा हमला दोबारा न कर सकें।
हमास के ज्यादातर बड़े नेता कतर और लेबनान जैसे खाड़ी देशों में छिपकर बैठे हैं। इन नेताओं के खात्मे के लिए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली खुफिया एजेंसियों को टास्क दे दिया है।
इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद अपने गुप्त आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। 1970 के दशक में म्यूनिख ओलंपिक नरसंहार का बदला उसने दूसरे देशों में जाकर लिया था।
WSJ की रिपोर्ट में बताया गया है कि नेतन्याहू ने पिछले महीने खुफिया एजेंसी मोसाद को गाजा के बाहर दूसरे देशों में रहने वाले हमास नेताओं का पता लगाकर एक्शन लेने का आदेश दिया था।
अमेरिकी अखबार में लिखा गया कि नेतन्याहू जब इस तरह का ऐलान कर रहे थे तब उनके पास खड़े इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा था कि 'हमास नेता उधार की जिंदगी जी रहे, उनकी मौत तय है।
पीएम के खुलेआम ऐसे ऐलान से कई अधिकारी नाराज हो गए थे, क्योंकि वे अपने मिशन को पूरी तरह गुप्त रखना चाहते थे। कतर या तुर्की में ऐसा करने से बंधकों को मुक्त कराने में दिक्कत आ सकती थी