Hindi

तो क्या अब पाकिस्तान नहीं जा पाएगी अंजू, जानें कौन बना रास्ते का कांटा

Hindi

अब तक बच्चों से नहीं मिल पाई पाकिस्‍तान से भारत लौटी अंजू

पाकिस्‍तान से भारत लौटी अंजू अब तक अपने बच्चों से नहीं मिल पाई है। अंजू के दोनों बच्‍चों और पति अरविंद ने पहले ही कह दिया है कि वो उससे नहीं मिलना चाहते।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान के बजाय अब इस देश में रह सकती है अंजू

इसी बीच, अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह की फैमिली ने संकेत दिया है कि अंजू उर्फ फातिमा अब पाकिस्तान की बजाय नसरुल्‍ला के साथ दुबई जा सकती है।

Image credits: Social media
Hindi

अंजू की पति नसरुल्लाह संग दुबई में रहने की प्लानिंग

दरअसल, पाकिस्‍तान सरकार ने अंजू का वीजा आगे नहीं बढ़ाया है। इसकी वजह से अब अंजू और नसरुल्‍ला दोनों दुबई में रहने की प्‍लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तानी मीडिया ने कहा-दोनों जा सकते हैं दुबई

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक, अंजू और नसरुल्‍ला दोनों अपनी आगे की जिंदगी गुजर-बसर करने के लिए हमेशा-हमेशा के लिए दुबई जा सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

दुबई से आसानी से भारत आ-जा सकेगी अंजू

दुबई में रहने से अंजू को ये फायदा होगा कि वो आसानी से अपने बच्चों से मिलने भारत आ-जा सकेगी। साथ ही उसे पाकिस्‍तान का वीजा मिलने जैसी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन कर फातिमा बनी अंजू

राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने पाकिस्तान में इस्‍लाम अपनाने के बाद नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया था। इतना ही नहीं, अंजू ने अपना नाम अब फातिमा रख लिया है।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान सरकार नहीं बढ़ा रही अंजू का Visa

अंजू के दूसरे पति नसरुल्लाह के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार से बार-बार अपील करने के बाद भी वीजा नहीं बढ़ाया गया। अब भी वीजा एक्सटेंड की प्रॉसेस में 4 महीने से सालभर का समय लग सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

पहले पति के मुकदमे से भी लड़ेगी अंजू

दूसरी ओर, अंजू को अभी भारत में अपने पहले पति अरविंद द्वारा दायर किए गए मुकदमे से भी जूझना है। इसके साथ ही भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ करेंगी।

Image credits: Social media
Hindi

अंजू पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

पुलिस का का कहना है कि अंजू से पूछताछ होगी और जरूरत पड़ी तो अरेस्ट भी किया जा सकता है। बता दें कि अंजू और उसके पति अरविंद का अब तक तलाक नहीं हुआ है।

Image credits: Social media

इस अमेरिकी विमान से डर रहा जापान, जानें क्यों माना जाता है खतरनाक

हर औरत 8 बच्चे पैदा करे, जानें किस देश के राष्ट्रपति ने लगाई गुहार

ये है धरती का सबसे उम्रदराज जानवर जोनाथन, मनाया 191वां जन्मदिन

हमास की बंधक रही लड़की की खौफनाक कहानी, जानवर के डॉक्टर ने किया ऑपरेशन