Hindi

दुनिया की कम आबादी वाले से भी कम कार्बन उत्सर्जन

भारत में विश्व की 17 percent आबादी होने के बावजूद, ग्लोबल कार्बन emissions में हमारी हिस्सेदारी only 4 percent से भी कम है।

Hindi

हम NDC टार्गेट्स को पूरा करने की राह पर

भारत विश्व की उन कुछ economies में से एक है जो NDC टार्गेट्स को पूरा करने की राह पर है।

Image credits: Our own
Hindi

टारगेट्स को एक दशक पहले हासिल किया

Emissions intensity टार्गेट्स को हमने 11 साल पहले तो Non-fossil fuel टार्गेट्स को हम निर्धारित समय से 9 साल पहले ही प्राप्त कर चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

2030 तक उत्सर्जन 45 प्रतिशत घटा देंगे

हमारा लक्ष्य 2030 तक emissions intensity को 45 परसेंट घटाना है। हम 2070 तक net zero के लक्ष्य की तरफ भी बढ़ते रहेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

जी20 प्रेसिडेंसी में ही जलवायु के लिए लक्ष्य बना चुके

भारत ने अपनी जी-20 प्रेसिडेंसी में One Earth, One Family, One Future की भावना के साथ क्लाइमेट पर निरंतर महत्व दे रहा।

Image credits: Our own
Hindi

रिन्युअल एनर्जी तीन गुना

पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर Renewable Energy को तीन गुना करना तय कर लिया है।

Image credits: Our own
Hindi

अल्टरनेट फ्यूल पर भी काम

भारत ने Alternate fuels के लिए Hydrogen के क्षेत्र को बढ़ावा दिया औऱ Global Biofuels Alliance भी लॉन्च किया।

Image credits: Our own
Hindi

2 बिलियन टन कार्बन एमिशन कम

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की स्टडी कहती है कि इस अप्रोच से हम 2030 तक प्रति वर्ष 2 बिलियन टन कार्बन एमिशन कम कर सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

समय नहीं है...

पीएम ने कहा कि पिछली शताब्दी की गलतियों को सुधारने के लिए हमारे पास बहुत ज्यादा समय नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

संकल्प लें...

पीएम ने कहा कि संकल्प लेना होगा कि Adaptation, Mitigation, Climate finance, Technology, Loss and damage पर संतुलन बना आगे बढ़ें।

Image credits: Our own

तो क्या अब पाकिस्तान नहीं जा पाएगी अंजू, जानें कौन बना रास्ते का कांटा

इस अमेरिकी विमान से डर रहा जापान, जानें क्यों माना जाता है खतरनाक

हर औरत 8 बच्चे पैदा करे, जानें किस देश के राष्ट्रपति ने लगाई गुहार

ये है धरती का सबसे उम्रदराज जानवर जोनाथन, मनाया 191वां जन्मदिन