Hindi

बाहर खुले में सुखाया अंडरगारमेंट्स तो होगी सजा, जानें कहां है ऐसा नियम

Hindi

अंडरगारमेंट्स को लेकर कानून

अंडरगार्मेंट्स को लेकर दुनिया के कई देशों में तरह-तरह के कानून हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इसे लेकर दावा किया जाता है। ये कानून इतने अजीबो-गरीब है कि उनपर बहस होता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

महिला-पुरुष साथ में नहीं सुखा सकते अंडरगारमेंट्स

अमेरिका में कुछ जगहों के बारें में दावा है कि अंडरगार्मेंट्स को लेकर अजीबो-गरीब कानून हैं। दावा है, मिनेसोटा में महिलाओं-पुरुषों के अंडरगार्मेंट्स एक साथ सुखाना गैरकानूनी है।

Image credits: Freepik
Hindi

लड़कियां नहीं पहन सकती इनरवियर

अमेरिका (America) के ही मिसौरी को लेकर दावा किया जाता है कि इस जगह लड़कियां इनरवियर नहीं पहन सकतीं हैं। ऐसा करने पर उनपर कानूनी तौर पर कार्रवाई भी हो सकती है।

Image credits: Pexels
Hindi

बाहर नहीं सुखा सकते अंडरगारमेंट्स

स्पेन के शहर सविल को लेकर दावा किया जाता है कि वहां लोग अपने अंडरगार्मेंट्स बाहर नहीं सुखा सकते हैं। वहां कानून है कि अंडरगार्मेंट्स बाहर न सुखाएं। किसी कपड़े में ढककर ही सुखाएं।

Image credits: Pexels
Hindi

गलती पर होती है सजा

सविल शहर को लेक दावा किया जाता है कि अगर टूरिस्ट खुले में अंडरवियर सुखाता पकड़ा जाता है तो पहली बार उसे समझाकर छोड़ दिया जाता है लेकिन दूसरी बार गलती करने पर कार्रवाई हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बिना अंडरगारमेंट्स नहीं जा सकते बाहर

अंडरगार्मेंट्स को लेकर अमेरिका-स्पेन के अलावा थाईलैंड में भी कानून होने का दावा किया जाता है। कहा जाता है कि थाईलैंड में बिना अंडरगार्मेंट्स के बाहर निकलना गैरकानूनी है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्यों बनाया गया ऐसा कानून

अंडरगारमेंट्स को लेकर इस तरह का कानून थाईलैंड में क्यों बनाया गया है इसका कोई ठोस आधार नहीं है। हालांकि, अगर थाईलैंड घूमने जा रहे हैं तो अंडरगार्मेंट्स से जुड़े कानून को जान लें।

Image credits: Freepik

हमास ने औरतों के प्राइवेट पार्ट में मारी गोलियां, ब्रेस्ट पर भी निशान

चूहे की तरह बिल से निकलेंगे हमास के आतंकी, इजरायल करने जा रहा ऐसा हमला

क्या हमास ने मार दिए इजराइल के बाकी बचे बंधक? हैरान कर देगी सच्चाई

दुनिया में कहीं छिपें बच नहीं सकते हमास के ये नेता, मोसाद को मिला आदेश