हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर 1200 से ज्यादा बेगुनाहों की हत्या की। हमले के 2 महीने बाद इजराइल ने UN में हमास की दरिंदगी के सबूत दिए।
इजराइल ने कहा कि हमास के आतंकियों ने महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स पर गोलियां चलाईं। इसके लिए इजराइल ने सबूत के तौर पर म्यूजिक फेस्ट में बचने वाले लोगों की गवाही के वीडियो चलाए।
इनमें से एक गवाह ने कहा- हमास के आतंकियों ने इजराइल की महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स पर गोलियां मारीं। उनके ब्रेस्ट और जेनिटल एरिया में बुलेट्स के निशान मिले हैं।
UN में इजराइल के राजदूत गिलाड एर्दान ने कहा- इजराइल ने दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ा नरसंहार देखा। हमारे लोगों पर हुई ज्यादती ISIS व हिटलर के अत्याचारों से भी ज्यादा डरावनी है।
गिलाड एर्दान ने कहा- हमास ने परिवारों को जिंदा जलाया, माता-पिता के सामने बच्चों के सिर कलम किए। इतना ही नहीं, हमास ने हथियारों की तरह रेप और यौन हिंसा का इस्तेमाल किया।
UN में इजराइल के राजदूत गिलाड ने कहा कि इन ज्यादतियों पर सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने चुप्पी साध ली। UN की एजेंसियों का ऐसा व्यवहार वाकई दुखी करने वाला है।
दूसरी ओर, हमास ने इजराइली महिलाओं से रेप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। हमास ने कहा है कि ये यहूदियों का फैलाया झूठ है, ताकि वो फिलिस्तीनी आंदोलन को बदनाम कर सकें।
बता दें कि सोमवार को इजराइल ने गाजा में हमास के कोर्ट जस्टिस पैलेस को तबाह कर दिया। इजराइली सेना की कार्रवाई में अब तक गाजा में 15 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।