चूहे की तरह बिल से निकलेंगे हमास के आतंकी, इजरायल करने जा रहा ऐसा हमला
World news Dec 05 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:Getty
Hindi
गाजा के सुरंगों में पानी डालेगा इजरायल
गांव में लोग चूहे को निकालने के लिए उसके बिल में पानी भर देते हैं। इजरायल यही काम गाजा के सुरंगों में छिपे हमास के आतंकियों को निकालने या उसी में डुबोने के लिए करने जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
सुरंग में समुद्र का पानी डालने की है योजना
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) गाजा में हमास के सुरंग नेटवर्क में समुद्र का पानी डालने की योजना बना रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
लगाए गए हैं पांच बड़े पंप
पिछले महीने के दौरान अल-शती शरणार्थी शिविर के उत्तर में पांच बड़े पंप लगाए गए हैं। हर एक पंप हजारों क्यूबिक मीटर पानी सुरंगों में डालने में सक्षम हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बंधकों की जान को होगा खतरा
इजरायल के बहुत से लोग अभी भी हमास के बंधक हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्हें सुरंगों में छिपाकर रखा गया है। पानी डालने से उनकी जान को भी खतरा है।
Image credits: Getty
Hindi
पानी डालने में लगेगा समय
सुरंगों में पानी डालने में कई सप्ताह लग सकते हैं। इसलिए हमास को बंधकों को निकालने के लिए समय मिल सकता है। यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायल सभी बंधकों की रिहाई तक इंतजार करेगा, या नहीं।
Image credits: Getty
Hindi
पर्यावरण को नुकसान होगा
सुरंग में समुद्र का पानी डाले जाने से गाजा के पर्यावरण को नुकसान होगा। समुद्र का पानी जमीन में रिसेगा। यह जमीन के अंदर मौजूद पानी को और खराब कर सकता है। इससे सतह अस्थिर हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा की मिट्टी को खारा कर देगा समुद्री पानी
डर है कि समुद्री पानी गाजा की मिट्टी को खारा कर देगा। इससे फसल उगाना मुश्किल हो जाएगा। सुरंगों में रखे पदार्थ भी मिट्टी में रिस सकते हैं। इससे क्षेत्र और अधिक प्रदूषित होगा।