इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों से अब गाजा स्थित आतंकी संगठन हमास की कमर टूट चुकी है। यही वजह है कि अब वो मदद के लिए कभी ईरान तो कभी पाकिस्तान से गुहार लगा रहा है।
हमास की पॉलिटिकल विंग का चीफ इस्मााइल हानिया अब मदद के लिए पाकिस्तान के सामने गिड़गिड़ा रहा है। हानिया ने पाकिस्तान से कहा है-हमें इजराइल से बचा लो।
हमास ने पाकिस्तान को एक बहादुर देश बताते हुए कहा है कि उसे गाजा में इजराइल की तरफ से किए जा रहे हमलों को लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए।
हमास के इस्माइल हानिया ने कहा कि इजराइल जिस तरह गाजा में आम लोगों पर बम बरसा रहा है, वो मानवता के खिलाफ है। वो अस्पतालों पर बम गिरा रहा है, लेकिन दुनिया चुपचाप देख रही है।
इस्माइल हानिया ने कहा- हम चाहते हैं कि इजराइल की इस हिमाकत पर पाकिस्तान दखल देते हुए उसे करारा जवाब दे। फिलिस्तीन बहादुर और मजहब के लिए लड़ने वालों की जमीन है।
इस्माइल हानिया ने कहा कि पाकिस्तान एक ताकतवर मुल्क है। अगर वो इजराइल के सामने खड़ा हो जाए तो उसे रोक सकता है। हानिया ने मुस्लिम देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की
हालांकि, हमास अब खुद को बचाने के लिए पाकिस्तान को चने के झाड़ पर चढ़ा रहा है। लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर इस पर कितना अमल करेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।
इस्माइल हानिया ने कहा- यहूदी पूरी दुनिया में मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इजरायल भी मुस्लिमों को अपना दुश्मन मानता है। लेकिन हम अपनी जमीन लेकर रहेंगे।