हमें इजराइल से बचा लो, जानें क्यों पाकिस्तान के सामने गिड़गिड़ाया हमास
World news Dec 07 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल के हमलों से टूटी Hamas की कमर
इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों से अब गाजा स्थित आतंकी संगठन हमास की कमर टूट चुकी है। यही वजह है कि अब वो मदद के लिए कभी ईरान तो कभी पाकिस्तान से गुहार लगा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने पाकिस्तान से लगाई मदद की गुहार
हमास की पॉलिटिकल विंग का चीफ इस्मााइल हानिया अब मदद के लिए पाकिस्तान के सामने गिड़गिड़ा रहा है। हानिया ने पाकिस्तान से कहा है-हमें इजराइल से बचा लो।
Image credits: times of israel
Hindi
हमास ने पाकिस्तान को चढ़ाया चने के झाड़ पर
हमास ने पाकिस्तान को एक बहादुर देश बताते हुए कहा है कि उसे गाजा में इजराइल की तरफ से किए जा रहे हमलों को लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
हमास चीफ बोला- मानवता के खिलाफ काम कर रहा Israel
हमास के इस्माइल हानिया ने कहा कि इजराइल जिस तरह गाजा में आम लोगों पर बम बरसा रहा है, वो मानवता के खिलाफ है। वो अस्पतालों पर बम गिरा रहा है, लेकिन दुनिया चुपचाप देख रही है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास चीफ ने कहा- पाकिस्तान इजराइल को जवाब दे
इस्माइल हानिया ने कहा- हम चाहते हैं कि इजराइल की इस हिमाकत पर पाकिस्तान दखल देते हुए उसे करारा जवाब दे। फिलिस्तीन बहादुर और मजहब के लिए लड़ने वालों की जमीन है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
इस्माइल हानिया ने पाकिस्तान को बताया ताकतवर मुल्क
इस्माइल हानिया ने कहा कि पाकिस्तान एक ताकतवर मुल्क है। अगर वो इजराइल के सामने खड़ा हो जाए तो उसे रोक सकता है। हानिया ने मुस्लिम देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की
Image credits: Getty
Hindi
पाकिस्तान हमास का कितना साथ देगा, ये दिलचस्प
हालांकि, हमास अब खुद को बचाने के लिए पाकिस्तान को चने के झाड़ पर चढ़ा रहा है। लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर इस पर कितना अमल करेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने यहूदियों को बताया मुस्लिमों का सबसे बड़ा दुश्मन
इस्माइल हानिया ने कहा- यहूदी पूरी दुनिया में मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इजरायल भी मुस्लिमों को अपना दुश्मन मानता है। लेकिन हम अपनी जमीन लेकर रहेंगे।