World news

इजराइल ने गाजा की सुरंगों में छोड़ा पानी,हमास को अब कोई नहीं बचा सकता

Image credits: Social media

Gaza की सुरंगों में छोड़ा जा रहा समुद्र का पानी

गाजा में हमास की सुरंगों को तबाह करने के लिए इजराइल ने एक नया रास्ता खोज निकाला है। इजराइल की सेना अब इन सुरंगों में समुद्र का पानी छोड़ रही है।

Image credits: Social media

Hamas का 500 KM लंबा सुरंग नेटवर्क होगा तबाह

पंप के जरिए लगातार समंदर का पानी टनल में पहुंचाया जा रहा है। इससे कुछ ही दिनों में करीब 500 KM लंबा सुरंग नेटवर्क तबाह हो जाएगा।

Image credits: Getty

दम घुटने से मरेंगे हमास के आतंकी

सुरंगों में पानी भरने से हमास के आतंकी दम घुटने से उसी में दफ्न हो जाएंगे। हालांकि, इजराइल के इस तरीके के अपने कुछ नुकसान भी हैं।

Image credits: Getty

हालांकि एक्सपर्ट ने बताए इसके 2 बड़े खतरे

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके दो बड़े खतरे हैं। पहला ये कि हमास ने इजराइल के बंधकों को सुरंगों में ही कैद कर रखा है। पानी भरने से उसमें मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे।

Image credits: Getty

Gaza पर आ सकता है पानी का संकट

दूसरा खतरा ये है कि गाजा में भी ‘सी वॉटर फिल्टरेशन प्लांट्स’ हैं। अगर टनल के जरिए साफ पानी की सप्लाई होती है और फिल्टरेशन प्लांट बंद हुए तो इसका असर गाजा के आम लोगों पर पड़ेगा।

Image credits: Getty

Gaza में जमीन के भीतर आतंक की एक अलग दुनिया

बता दें कि 40 KM लंबी और 10 KM चौड़ी गाजा पट्टी की आबादी करीब 20 लाख है। ऊपर से ये किसी शहर की तरह दिखता है, लेकिन जमीन के भीतर आतंक की एक अलग दुनिया है।

Image credits: Getty

गाजा में 500 KM लंबी सुरंगों का अंडरग्राउंड जाल

हमास ने पूरे गाजा में करीब 500 KM लंबी सुरंगों का अंडरग्राउंड जाल बिछा रखा है। इन सुरंगों के एक्सेस पॉइंट बड़ी इमारतों, स्कूलों, मस्जिदों में हैं।

Image credits: Getty

अल-शिफा अस्पताल के नीचे मिली थी बड़ी सुरंग

शहर के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के नीचे भी एक बड़ी सुरंग मिली थी। हमास के आतंकी इन्हीं सुरंगों में छिपकर आतंकी वारदातों को अंजाम देते हैं।

Image credits: Getty