10 महीने से चले आ रहे जिस इजराइल-हमास युद्ध को बड़ी-बड़ी ताकतें नहीं रोक पाईं, उसे अब एक छोटी-सी चीज रोकेगी।
23 अगस्त को गाजा में पोलियो का पहला केस मिला है। इसके बाद गाजा के अलग-अलग इलाकों में तीन-तीन दिन के लिए संघर्षविराम कर बच्चों को पोलिया की वैक्सीन लगाई जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में कुल 6.40 लाख बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन लगाने का काम 1 सितंबर से शुरू होगा।
इजराइल के समय के मुताबिक, वैक्सीन कैम्पेन के दौरान सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे के बीच संघर्षविराम रहेगा।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, वैक्सीनेशन ड्राइव सेंट्रल गाजा से शुरू होगी। इसके बाद इसे साउथ गाजा में चलाया जाएगा। दोनों जगह 3-3 दिन का संघर्षविराम रहेगा।
यहां पूरी तरह वैक्सीनेशन के बाद नॉर्थ गाजा में लड़ाई रोककर बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सीजफायर को और बढ़ाया जा सकता है।
बता दें कि हमास-इजराइल जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 से हुई। हमास ने सबसे पहले इजराइल के अंदर घुसकर हमला करते हुए 250 लोगों को बंधक बना लिया। साथ ही 1300 लोगों की हत्या की।
इसके जवाब में इजराइली फोर्स ने गाजा में इतने बम बरसाए कि वहां कि 60 प्रतिशत से ज्यादा इमारतें मलबे में बदल चुकी हैं।
इजराइल के हमले में गाजा में अब तक 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे अधिक है।