इजराइल अब गाजा ही नहीं बल्कि वेस्ट बैंक पर भी बम बरसा रहा है। IDF का कहना है कि इस इलाके में लगे कई कैम्पों में हमास के आतंकी छुपे हुए हैं।
बुधवार 28 अगस्त को इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में हमले शुरू किए, जिसमें 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इसके साथ ही IDF ने जेनिन शहर पर कब्जा कर लिया।
इजराइली सेना का कहना है कि जेनिन लंबे समय से हमास आतंकियों का गढ़ रहा है। इसके अलावा IDF के सैनिक अल-फारा रिफ्यूजी कैम्प में भी आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
IDF का कहना है कि वेस्ट बैंक में सैन्य अभियान के दौरान मारे गए सभी 9 लोग हमास के आतंकी हैं। इसके अलावा 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज का कहना है कि हमें हर खतरे को उसी तरह खत्म करना है, जैसे गाजा में किए। गाजा में हमास के आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह तहस-नहस किया जा चुका है।
वहीं, हमास इस हमले के बाद फिलिस्तीनियों को फिर उकसा रहा है। उसका कहना है कि वेस्ट बैंक के लोगों को इजराइल के विरोध में उतरना चाहिए।
हमास ने आरोप लगाया कि वेस्ट बैंक में हमला करना इजराइल के गाजा युद्ध का विस्तार करने की प्लानिंग है। इसमें अमेरिका पूरी तरह उसके साथ खड़ा है।
फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इजराइल ने वेस्ट बैंक में अब तक 600 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मारा है। वहीं, गाजा में 10 महीने में 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।