Hindi

शादी करो और 31 लाख ले जाओ, जानें मर्दों को कहां मिल रहा ऐसा ऑफर

Hindi

भारत में शादियों के लिए लेना पड़ जाता है कर्ज

भारत में शादियां चाहे लड़की की हो या लड़के की, खर्च इतना आता है कि कई बार लोगों को इसके लिए कर्ज तक लेना पड़ता है।

Image credits: pexels
Hindi

जानें कहा सुंदर लड़की से शादी के साथ मिल रही मोटी रकम

लेकिन आपने कभी सोचा है कि अगर सुंदर लड़की से शादी करने के साथ ही आपको मोटी रकम भी मिले तो कैसा रहे। ये बात सुनने में भले अजीब लगे लेकिन एक देश है, जहां ऐसा हो रहा है।

Image credits: pexels
Hindi

साउथ कोरिया की सरकार कपल को दे रही 31 लाख रुपए

एशियाई देश दक्षिण कोरिया में वहां की सरकार शादी करने वाले मर्द-औरत को 31 लाख रुपए दे रही है। दरअसल, सरकार शादी करने वाले जोड़ों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा कर रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

बच्चे पैदा करने के लिए सरकार खर्च कर रही मोटी रकम

दरअसल, दक्षिण कोरिया में जन्मदर काफी नीचे आ गई है। ऐसे में सरकार नए जोड़ों को शादी कर ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

साउथ कोरिया के बुसान में एक प्रोग्राम में सरकार ने दिया ऑफर

साउथ कोरिया के बुसान शहर में एक प्रोग्राम के दौरान बताया गया कि सरकार ने शादी करने वाले कपल्स को 38000 डॉलर यानी 31 लाख रुपए देगी।

Image credits: social media
Hindi

तेजी से घट रही दक्षिण कोरिया की आबादी

दक्षिण कोरिया की आबादी तेजी से घट रही है। वहां प्रजनन दर प्रति महिला 0.72 बच्चों पर आ गई है। यानी एक महिला 1 बच्चा भी पैदा नहीं कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

दक्षिण कोरिया की कुल आबादी 5 करोड़

ऐसे में दक्षिण कोरिया की सरकार अब जनसंख्या वृद्धि और प्रजनन दर में तेजी लाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। बता दें कि दक्षिण कोरिया की कुल आबादी करीब 5 करोड़ है।

Image credits: freepik
Hindi

जापान भी जूझ रहा कम जनसंख्या के संकट से

साउथ कोरिया की तरह ही जापान में भी कम आबादी का संकट खड़ा हो रहा है। वहां सालाना जन्मदर पहले 50 लाख थी, जो अब गिरकर 7.60 लाख पहुंच गई है।

Image credits: freepik

CEO जिससे प्रेग्नेंट होने के लिए लगती है औरतों की कतारें, जानें क्यों?

सियासत का काला चेहरा: पूर्व राष्ट्रपतियों और PM पर भी रेप का केस

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक रेगिस्तान, आदमी को निगलने के लिए है बदनाम

क्या Mossad एजेंट के चलते पकड़े गए Telegram CEO, कौन है Juli Vavilova?