Hindi

क्या Mossad एजेंट के चलते पकड़े गए Telegram CEO, कौन है Juli Vavilova?

Hindi

रहस्यमयी महिला हैं जूली वाविलोवा

टेलीग्राम के ECO पावेल डुरोव को फ्रांस में गिरफ्तार किया गया। उनपर टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधि फैलाने के आरोप हैं। उनके साथ रहस्यमयी महिला जूली वाविलोवा भी पकड़ी गईं हैं।

Image credits: X-cinesphere
Hindi

जूली वाविलोवा को माना जाता है पावेल की गर्लफ्रेंड

24 साल की जूली वाविलोवा पावेल की गर्लफ्रेंड मानी जाती हैं। उसे इजरायली जासूसी एजेंसी मोसाद की एजेंट भी कहा जा रहा है। पावेल पहले से ही पश्चिमी एजेंसियों की निगरानी में थे।

Image credits: X-cinesphere
Hindi

पावेल के साथ निजी विमान में यात्रा कर रही थी जूली

जूली पावेल के साथ निजी विमान में यात्रा कर रही थी। इसके साथ ही तस्वीर ऑनलाइन शेयर कर रही थी। इससे माना जा रहा है कि फ्रांसीसी अधिकारियों के लिए पावेल को ट्रैक करना आसान हो गया।

Image credits: X-Gigi B @ Gianluigi Ballarani
Hindi

कौन हैं जूली वाविलोवा?

जूली वाविलोवा दुबई में रहती हैं। वह खुद को क्रिप्टो कोच, गेमर व स्ट्रीमर बताती हैं। उसके इंस्टाग्राम पर 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। अंग्रेजी, रूसी, स्पेनिश व अरबी भाषा जानती हैं।

Image credits: X-cinesphere
Hindi

हाई प्रोफाइल है जूली वाविलोवा की लाइफ स्टाइल

जूली की लाइफ स्टाइल हाई प्रोफाइल है। वह प्राइवेट जेट में यात्रा की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पावेल के साथ अक्सर कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और अजरबैजान की फोटो शेयर करती थी।

Image credits: X-cinesphere
Hindi

पावेल डुरोव के साथ स्पष्ट नहीं जूली के संबंध

जूली का पावेल डुरोव के साथ संबंध अभी साफ नहीं है। सोशल मीडिया अकाउंट्स मध्य पूर्व में उनकी यात्राओं के फोटो और वीडियो से भरे हैं। 

Image credits: X-Gigi B @ Gianluigi Ballarani
Hindi

डुरोव के साथ अजरबैजान गई थी जूली

जूली द्वारा किए गए एक पोस्ट में उसे 21 अगस्त को अजरबैजान में डुरोव द्वारा चलाई जा रही कार की सीट पर दिखाया गया है। दोनों ने शूटिंग रेंज और होटल में अपनी तस्वीरें पोस्ट की।

Image credits: Juli Vavilova/TikTok
Hindi

दुबई में रहते हैं जूली और डुरोव

यह पता नहीं है कि वाविलोवा और डुरोव की मुलाकात कब और कैसे हुई, लेकिन वे दोनों दुबई में रहते हैं। डुरोव ने 2014 में रूस से भागने के बाद टेलीग्राम की स्थापना की थी।

Image credits: Juli Vavilova/TikTok
Hindi

पावेल डुरोव को छोड़ना पड़ा था रूस

रूस के अरबपति कारोबारी डुरोव ने रूसी सरकार को एन्क्रिप्टेड डेटा सौंपने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें रूस छोड़ना पड़ा था।

Image credits: X-Big Brother
Hindi

फ्रांस में डुरोव के लिए जारी हुआ था वारंट

फ्रांसीसी अधिकारियों ने नाबालिगों के खिलाफ अपराधों के आरोपों की आंतरिक मंत्रालय की जांच के तहत डुरोव के लिए तलाशी वारंट जारी किया था।

Image credits: X-Big Brother
Hindi

15.5 बिलियन डॉलर है डुरोव की संपत्ति

फोर्ब्स के अनुमान के अनुसार डुरोव की संपत्ति लगभग 15.5 बिलियन डॉलर है। उन्होंने कहा है कि टेलीग्राम न्यूट्रल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। 

Image credits: X-Autism Capital

Gaza में नहीं थमने वाली बमों की बरसात, जानें वजह Hamas या फिर Israel

औरतों के कपड़ों में जानें कहां छुपा Gaza का हैवान,छूटे Israel के पसीने

रूस पर 9/11 की तरह हमला, यूक्रेन के अटैक से थर्राई पुतिन सरकार

क्या है प्लेबुक, जिसकी मदद से चकमा देकर निकल रहा इजराइल का मोस्टवांटेड