Hindi

औरतों के कपड़ों में जानें कहां छुपा Gaza का हैवान,छूटे Israel के पसीने

Hindi

सबसे बड़ा दुश्मन याह्या सिनवार अब Israel की पकड़ से दूर

इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन याह्या सिनवार अब भी उसकी पहुंच से दूर है। अमेरिका और इजराइली एजेंसियों भी मिलकर उसे नहीं खोज पा रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

औरतों के कपड़ों में छुपता फिर रहा याह्या सिनवार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, याह्या सिनवार औरतों के कपड़ों में छुपकर गाजा की सुरंगों से बाहर निकलता है। गाजा की आम जनता में छुपने के लिए वो महिलाओं के कपड़े पहनता है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की सुरंगे छोड़ लगातार ठिकाने बदल रहा Yahya Sinwar

वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि याह्या सिनवार गाजा की सुरंगों को छोड़कर अब लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas नेताओं से बात के लिए चिट्ठी का इस्तेमाल कर रहा सिनवार

सिनवार को डर है कि इजराइली सेना सुरंगों में लगातार उसे तलाश रही है। ऐसे में सिनवार इनसे हटकर कहीं और छुपा है। वहीं, वो हमास के नेताओं से बातचीत के लिए चिट्ठी का इस्तेमाल करता है।

Image credits: Getty
Hindi

किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से बच रहा सिनवार

सिनवार किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर यकीन नहीं कर रहा है, क्योंकि इससे उसकी लोकेशन ट्रेस होने का खतरा है।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी जान बख्शने की शर्त पर समझौता चाहता है Sinwar

गाजा के लादेन के नाम से मशहूर याह्या सिनवार अब अपनी जान बख्शने की शर्त पर इजराइल से समझौता चाहता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के टॉप लीडर्स का सफाया कर चुका इजराइल

बता दें कि इजराइली सेना अब तक हमास के 6 टॉप लीडर्स का खात्मा कर चुकी है। इनमें मोहम्मद देइफ, इस्माइल हानिया, खालिद मेशाल और मोहम्मद जहर शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Israel पर 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड है सिनवार

हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला किया था। इस हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार ही है। वो हमास की मिलिट्री विंग का प्रमुख है।

Image credits: Getty

रूस पर 9/11 की तरह हमला, यूक्रेन के अटैक से थर्राई पुतिन सरकार

क्या है प्लेबुक, जिसकी मदद से चकमा देकर निकल रहा इजराइल का मोस्टवांटेड

रेप हुआ तो पत्थर मारकर महिला को मौत की सजा, ऐसे हैं तालिबान के नियम

Hezbollah ने Israel को दहलाया, यहूदियों पर एक साथ दागे 300 रॉकेट