यूक्रेन अब रूस पर भारी पड़ता दिख रहा है। सोमवार 26 अगस्त को यूक्रेन ने अमेरिका में हुए 9/11 की तर्ज पर अटैक किया।
इस हमले में यूक्रेन ने रूस की एक 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में ड्रोन से अटैक करते हुए विस्फोट किया।
हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आसमान में एक ड्रोन उड़ता दिख रहा है। थोड़ी देर में वो सीधा बिल्डिंग में घुस गया और विस्फोट होने से आग लग गई।
ड्रोन के टकराते ही बिल्डिंग के कांच टूट गए और उसके नीचे पार्किंग में खड़ी कई कारें डैमेज हो गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमला मास्को के सारातोव इलाके में किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के इस हमले में 1 महिला समेत 2 लोग घायल हुए हैं। वहीं बिल्डिंग को बड़ा नुकसान हुआ है। अभी तक इसमें किसी के मरने की खबर नहीं है।
बता दें कि यूक्रेन के इस हमले ने पुतिन सरकार को दहला दिया है। इसी तरह का अटैक 11 सितंबर, 2001 में अमेरिका पर हुआ था। तब न्यूयॉर्क स्थित ट्विन टॉवर में दो प्लेन घुसा दिए गए थे।
अलकायदा के आतंकियों ने हाइजैक किए गए दो विमानों को सीधा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की बिल्डिंगों में ले जाकर क्रैश कर दिया था। इस हमले में 3000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
बता दें कि रूस-यूक्रेन की जंग को करीब 3 साल हो चुके हैं। शुरुआत में रूस ने काफी नुकसान किया, लेकिन अब नाटो की मदद से यूक्रेन रूस पर भारी पड़ रहा है।