Hindi

क्या है प्लेबुक, जिसकी मदद से चकमा देकर निकल रहा इजराइल का मोस्टवांटेड

Hindi

इजराइल का मोस्ट वांटेड

31 जनवरी 2024, अमेरिकी-इजराइली खुफिया एजेंसियों एक टिप के आधार पर दक्षिणी गाजा में सुरंग में घुसी, जहां मोस्टवांटेड याह्या सिनवार के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

Image credits: Getty
Hindi

चकमा देकर निकला याह्या सिनवार

इजराइली कमांडोस जब तक सुरंग में दाखिल होती, तब तक याह्या सिनवार उस जगह को छोड़कर निकल चुका था। वहां उसके छोड़े हुए कुछ कागजात और करीब 8 करोड़ के इजराइली करेंगी मिली।

Image credits: Getty
Hindi

Yahya Sinwar हमास का नया चीफ

7 अक्टूबर, 2023 को याह्या सिनवार की प्लानिंग में ही इजराइल पर हमला हुआ। पिछले महीने हमास चीफ हानियेह की हत्या के बाद सिनवार के हाथ हमास की कमान गई।

Image credits: Getty
Hindi

लादेन की तरह काम करता है याह्या सिनवार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनवार अल-कायदा सरगना ओसाम बिन लादेन की तरह संदेश भेजने के लिए एक प्ले-बुक बनाई है। अमेरिका में 9/11 हमले से पहले लादेन भी प्लेबुक से अमेरिका में छिपा था।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार के प्लेबुक में क्या

प्लेबुक में आंतकियों के सीक्रेट ठिकाने, काम करने के तरीके, संगठन के टॉप लीडर्स की जानकारियां होती हैं। इजराइली इंटेलीजेंस के अनुसार,सिनवार ऑपरेशन्स के लिए इसी का इस्तेमाल करता है।

Image credits: Getty
Hindi

प्लेबुक से क्या-क्या करता है सिनवार

IDF के अनुसार, सिनवार खुद को एक दायरे में सीमित कर लिया है लेकिन उसके संदेश लगातार उसके लोगों तक पहुंच रहे हैं। प्लेबुक की मदद से चिट्ठियों के जरिए अपने संदेश भेज रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार को खोज रहा इजराइली टास्क फोर्स

इजराइल की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी इंटलीजेंस मिलकर एक टास्क फोर्स के जरिए सिनवार के कम्युनिकेशन सिस्टम को इंटरसेप्ट कर रही हैं। जमीन में स्कैन करने वाले रडार की मदद भी ली जा रही है

Image credits: Getty
Hindi

अभी कहां है सिनवार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में सीजफायर की बातचीत कर रहे कतर, मिस्र, अमेरिका और इजराइली प्रतिनिधियों का कहना है कि सिनवार से पहले बात हो रही थी लेकिन अब वह जवाब नहीं दे रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार कब मिलता है

इजराइल-हमास जंग के पहले तक याह्या सिनवार गाजा में लोगों के बीच रहता था, टीवी पर इंटरव्यू तक देता था, अवॉर्ड शो में भी जाता था लेकिन जंग शुरू होने के बाद उसका तरीका बदल गया है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या गाजा के सुरंगों में छिपा है सिनवार

जब इजराइली सेना गाजा की सुरंगों में पहुंची तो उसे एक वीडियो में याह्या सिनवार सुरंगों से बाहर जाता दिखा था। अब वह सेटेलाइट फोन भी यूज नहीं करता है, जिससे लोकेशन पता नहीं चल रही है।

Image Credits: Getty