31 जनवरी 2024, अमेरिकी-इजराइली खुफिया एजेंसियों एक टिप के आधार पर दक्षिणी गाजा में सुरंग में घुसी, जहां मोस्टवांटेड याह्या सिनवार के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
इजराइली कमांडोस जब तक सुरंग में दाखिल होती, तब तक याह्या सिनवार उस जगह को छोड़कर निकल चुका था। वहां उसके छोड़े हुए कुछ कागजात और करीब 8 करोड़ के इजराइली करेंगी मिली।
7 अक्टूबर, 2023 को याह्या सिनवार की प्लानिंग में ही इजराइल पर हमला हुआ। पिछले महीने हमास चीफ हानियेह की हत्या के बाद सिनवार के हाथ हमास की कमान गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनवार अल-कायदा सरगना ओसाम बिन लादेन की तरह संदेश भेजने के लिए एक प्ले-बुक बनाई है। अमेरिका में 9/11 हमले से पहले लादेन भी प्लेबुक से अमेरिका में छिपा था।
प्लेबुक में आंतकियों के सीक्रेट ठिकाने, काम करने के तरीके, संगठन के टॉप लीडर्स की जानकारियां होती हैं। इजराइली इंटेलीजेंस के अनुसार,सिनवार ऑपरेशन्स के लिए इसी का इस्तेमाल करता है।
IDF के अनुसार, सिनवार खुद को एक दायरे में सीमित कर लिया है लेकिन उसके संदेश लगातार उसके लोगों तक पहुंच रहे हैं। प्लेबुक की मदद से चिट्ठियों के जरिए अपने संदेश भेज रहा है।
इजराइल की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी इंटलीजेंस मिलकर एक टास्क फोर्स के जरिए सिनवार के कम्युनिकेशन सिस्टम को इंटरसेप्ट कर रही हैं। जमीन में स्कैन करने वाले रडार की मदद भी ली जा रही है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में सीजफायर की बातचीत कर रहे कतर, मिस्र, अमेरिका और इजराइली प्रतिनिधियों का कहना है कि सिनवार से पहले बात हो रही थी लेकिन अब वह जवाब नहीं दे रहा है।
इजराइल-हमास जंग के पहले तक याह्या सिनवार गाजा में लोगों के बीच रहता था, टीवी पर इंटरव्यू तक देता था, अवॉर्ड शो में भी जाता था लेकिन जंग शुरू होने के बाद उसका तरीका बदल गया है।
जब इजराइली सेना गाजा की सुरंगों में पहुंची तो उसे एक वीडियो में याह्या सिनवार सुरंगों से बाहर जाता दिखा था। अब वह सेटेलाइट फोन भी यूज नहीं करता है, जिससे लोकेशन पता नहीं चल रही है।