Hindi

Gaza में नहीं थमने वाली बमों की बरसात, जानें वजह Hamas या फिर Israel

Hindi

इजराइल-हमास में सीजफायर समझौते को लगा झटका

मिडिल-ईस्ट में शांति की सभी कोशिशें फेल होती दिख रही हैं। इजराइल-हमास के बीच सीजफायर को लेकर हुई बैठक में भी युद्धविराम का नतीजा सिफर निकला है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की नई शर्तों को मानने तैयार नहीं Hamas

दरअसल, हमास ने साफ कहा है कि सीजफायर समझौते के लिए उसे इजराइल द्वारा लगाई गई नई शर्तों पर आपत्ति है और वो इसे पूरी तरह खारिज करता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की कैद में अब भी इजराइल के सैकड़ों नागरिक

हमास का कहना है कि वो सिर्फ उस समझौते पर ही राजी है, जो 2 जुलाई को हुआ था। बता दें कि हमास की गिरफ्त में अब भी इजराइल के सैकड़ों बंधक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास चाहता है गाजा को पूरी तरह खाली करें इजराइली सेना

Hamas के पॉलिटिकल ब्यूरो के मेंबर अल-रिश्क के मुताबिक, हमास समझौते में परमानेंट सीजफायर, गाजा से इजराइली सैनिकों की वापसी और लोगों को अपने इलाकों में लौटने की आजादी चाहता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने शांति समझौते के लिए रखीं नई शर्तें

वहीं, इजराइल ने शांति समझौते के लिए नई शर्तें रखी हैं और जिन पर वो 2 जुलाई को सहमत था, उनसे पीछे हट गया है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें इजराइल की नई शर्तों में आखिर क्या?

इजराइल की नई शर्तों में मिस्र के साथ लगने वाली गाजा की सीमा फिलाडेल्फी कॉरिडोर में इजरायली सैनिकों की तैनाती के अलावा राफा क्रॉसिंग को गैर-फिलिस्तीनी लोगों  मैनेज करना शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास बोला- सीजफायर के लिए नेतन्याहू जरा भी गंभीर नहीं

हमास ने सीजफायर को कोशिशों के नाकाम रहने के पीछे इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। हमास का कहना है कि नेतन्याहू कतई गंभीर नहीं हैं और यही वजह है कि वो नई-नई मांग थोप रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

समझौता हो या न हो, हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

वहीं, इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि भले कोई समझौता हो या न हो, लेकिन गाजा में हमास के खिलाफ जंग आगे भी जारी रहेगी।

Image Credits: Getty