Hindi

सियासत का काला चेहरा

रेप के मामले में सियासत का भी चेहरा काला है। दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्रपतियों व प्रधानमंत्रियों पर रेप के गंभीर आरोप लग चुके हैं। कुछ जेल भी जा चुके हैं।

Hindi

जैकब जुमा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा पर 2005 में एचआईवी-पॉजिटिव महिला ने रेप का आरोप लगाया। जैकब ने कहा उसकी सहमति से संबंध बनाया। कोर्ट ने बरी किया।

Image credits: Social Media
Hindi

सिल्वियो बुर्लस्कोनी

इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी पर नाबालिगों के रेप का आरोप लगा। यह केस रुबीगेट स्कैंडल के नाम से जाना जाता है। 2013 में दोषी ठहराए गए बाद में हुए बरी।

Image credits: Social Media
Hindi

डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कई यौन उत्पीड़न के आरोप लगे। जीन कैरोल ने 1990 के दशक में रेप का आरोप लगाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बिल क्लिंटन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर 1990 के दशक में रेप के आरोप लगे। मोनिका लेविंस्की का मामला तो सहमति का था लेकिन जुआनिता ब्रॉडरिक ने रेप का आरोप लगाया।

Image credits: Social Media
Hindi

मोहमद अनवर इब्राहिम

मलेशिया के पूर्व डिप्टी पीएम अनवर पर 1998 और 2008 में समलैंगिक रेप के आरोप लगे। उनको जेल की सजा हुई थी।

Image credits: Social Media

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक रेगिस्तान, आदमी को निगलने के लिए है बदनाम

क्या Mossad एजेंट के चलते पकड़े गए Telegram CEO, कौन है Juli Vavilova?

Gaza में नहीं थमने वाली बमों की बरसात, जानें वजह Hamas या फिर Israel

औरतों के कपड़ों में जानें कहां छुपा Gaza का हैवान,छूटे Israel के पसीने