तेल अवीव। इजरायली सेना गाजा में हमास के ठिकानों को तबाह करने के लिए अपने तोपखाने का इस्तेमाल कर रही है। इसकी मदद से जमीन पर लड़ाई लड़ रहे सैनिकों को मदद दी जा रही है।
गाजा में भारी गोलीबारी के लिए इजरायली सेना M109 हॉवित्जर गन का इस्तेमाल कर रही है। टैंक की तरह इस तोप को तेजी से चलाया जा सकता है।
M109 हॉवित्जर अमेरिकी तोप है। इसकी रफ्तार 56 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। यह 30 किलोमीटर दूर तक गोले दाग सकता है।
M109 हॉवित्जर तोप को चलाने के लिए 6 जवानों की जरूरत होती है। 27.5 टन भारी यह तोप 405 हॉर्स पावर वाले डीजल इंजन से लैस है।
M109 हॉवित्जर का रेंज 349 किलोमीटर है। इस मध्यम आकार के सेल्फ प्रोपेल्ड गन को माल वाहक विमान में लोड कर तेजी से जंग के मैदान में पहुंचाया जा सकता है।
M109 हॉवित्जर को टैंक की तरह ट्रैक सिस्टम पर लगाया गया है। इसके चलते यह किसी टैंक की तरह खराब रास्तों पर भी आगे बढ़ता है और फायरिंग करता है।
दूसरे वाहन से खींचकर ले जाए जाने वाले तोप को जंग के मैदान में तैनात करने और जगह बदलने में अधिक वक्त लगता है। M109 हॉवित्जर जैसे तोप को कम वक्त में फायरिंग को तैयार किया जा सकता है।
भारतीय सेना के पास भी M109 हॉवित्जर जैसे सेल्फ प्रोपेल्ड गन है। इसका नाम K-9 वज्र है। यह 155mm/52 कैलिबर का तोप है।