Hamas पर जरा भी रहम नहीं खा रहा Israel, Gaza को फिर दहलाया
Hindi

Hamas पर जरा भी रहम नहीं खा रहा Israel, Gaza को फिर दहलाया

Hamas का खात्मा बना इजराइल का मिशन
Hindi

Hamas का खात्मा बना इजराइल का मिशन

गाजा से हमास को हर हाल में खत्म करना ही इजराइल का मिशन बन गया है। इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

Image credits: Getty
 हमास के कई इलाकों पर इजराइल की भारी बमबारी
Hindi

हमास के कई इलाकों पर इजराइल की भारी बमबारी

गुरुवार 3 अप्रैल को इजराइल के लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के कई इलाकों पर बमबारी की। इसमें करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Image credits: X-Middle East Eye
Gaza के स्कूल में शरण लिए 33 लोगों की मौत
Hindi

Gaza के स्कूल में शरण लिए 33 लोगों की मौत

फिलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इजराइल ने नॉर्थ गाजा किे एक स्कूल को भी नहीं बख्शा। इससे वहां शरण लिए 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा घायल हो गए।

Image credits: X-Gaza Notifications
Hindi

स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव भी मिले

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी के मुताबिक, गाजा के तुफ्फाह इलाके में एक स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव भी बरामद हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बढ़ सकती है हमले में मरने वालों की संख्या

अल-वाहिदी के मुताबिक, इजराइल के हमले में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। क्योंकि जो 70 लोग घायल हुए हैं, उनमें कई की हालत बेहद गंभीर है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के हिजाय्याह इलाके में भी 30 लोगों के मरने की खबर

इसके अलावा अहली अस्पताल के रिकॉर्ड के हवाले से वाहिदी ने बताया कि गाजा के हिजाय्याह इलाके में घरों पर हुए हमलों में भी 30 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर्स पर किए हमले

हमलों को लेकर इजराइल का कहना है कि उसने गाजा में हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर्स पर अटैक किया है। हमने सिर्फ उन्हीं जगहों को निशाना बनाया, जहां हमास के आतंकी छुपे थे।

Image credits: Getty
Hindi

लोगों के बीच छुपे हमास आतंकियों को नहीं बख्शेंगे

IDF ने कहा है कि वो नॉर्थ गाजा में आम लोगों के बीच छुपे हमास आतंकियों पर पूरी ताकत के साथ हमला करेगी। ऐसे में लोग अपने घर खाली कर दें।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza को दो हिस्सों में बांटना चाहता है Israel

बता दें कि इजराइल Gaza को दो हिस्सों में बांटकर एक नया कॉरिडोर बनाने जा रहा है। नेतन्याहू के मुताबिक, इस कॉरिडोर को 'मोराग गलियारा' नाम से जाना जाएगा।

Image credits: Getty

दुनिया की 10 सबसे अजीब खाने की चीजें

आइसलैंड के सबसे खुशहाल देश होने के 10 कारण

Gaza के होंगे 2 टुकड़े! लो आ गया नेतन्याहू का नया प्लान

प्यार पे पहरा! किस देश की लड़कियों से रोमांस नहीं कर पाएंगे अमेरिकी