गाजा से हमास को हर हाल में खत्म करना ही इजराइल का मिशन बन गया है। इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
गुरुवार 3 अप्रैल को इजराइल के लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के कई इलाकों पर बमबारी की। इसमें करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर है।
फिलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इजराइल ने नॉर्थ गाजा किे एक स्कूल को भी नहीं बख्शा। इससे वहां शरण लिए 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा घायल हो गए।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी के मुताबिक, गाजा के तुफ्फाह इलाके में एक स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव भी बरामद हुए हैं।
अल-वाहिदी के मुताबिक, इजराइल के हमले में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। क्योंकि जो 70 लोग घायल हुए हैं, उनमें कई की हालत बेहद गंभीर है।
इसके अलावा अहली अस्पताल के रिकॉर्ड के हवाले से वाहिदी ने बताया कि गाजा के हिजाय्याह इलाके में घरों पर हुए हमलों में भी 30 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है।
हमलों को लेकर इजराइल का कहना है कि उसने गाजा में हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर्स पर अटैक किया है। हमने सिर्फ उन्हीं जगहों को निशाना बनाया, जहां हमास के आतंकी छुपे थे।
IDF ने कहा है कि वो नॉर्थ गाजा में आम लोगों के बीच छुपे हमास आतंकियों पर पूरी ताकत के साथ हमला करेगी। ऐसे में लोग अपने घर खाली कर दें।
बता दें कि इजराइल Gaza को दो हिस्सों में बांटकर एक नया कॉरिडोर बनाने जा रहा है। नेतन्याहू के मुताबिक, इस कॉरिडोर को 'मोराग गलियारा' नाम से जाना जाएगा।