Hindi

गाजा में नई तबाही ! युद्ध से भी ज्यादा बदतर हुए हालात, तड़प रहे लोग

Hindi

भूख से मर जाएंगे गाजा के लोग

संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी इंटीग्रेटिड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासीफिकेशन (IPC) ने सोमवार को कहा, उत्तरी गाजा में अकाल पड़ना तय है, क्योंकि 70% आबादी विनाशकारी भूखमरी की चपेट में है

Image credits: Getty
Hindi

भरपेट खाने को तरस रहे गाजा वासी

भूखमरी का आंकलन करने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रक्रिया आईपीसी ने कहा कि गाजा में हर कोई भरपेट खाने को तरस रहे हैं। उत्तरी गाजा में करीब 2,10,000 लोग भूखमरी चरण-5 में पहुंच गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भूखमरी का चरण 5 क्या होता है

भूखमरी के पैमाने में पांचवा चरण सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। यह विनाशकारी हालातों का संकेत है। इसका मतलब लोग अकाल के मुहाने पर हैं। हालात बद से बदतर हो गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में नई तबाही बन रही भूख

IPC ने आगाह किया कि गाजा में भूखमरी नई तबाही बन सकती है। अगर इजराइल रफह के दक्षिणी हिस्से तक हमले बढ़ाता है तो गाजा की आधी से ज्यादा आबादी विनाशकारी भूखमरी से तड़प जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का क्या कहना है

इजराइल का कहना है कि, 'गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए कोई रोक नहीं लगाई है। इसके लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों को ही जिम्मेदार हैं।'

Image credits: Getty
Hindi

क्या रमजान पर अल-अक्सा मस्जिद जाएंगे गाजा के लोग

गाजा में हमास पर ऑपरेशन के बीच इजरायल ने कहा कि रमजान पर फिलिस्‍तीनियों को कब्जे वाले अल-अक्सा मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत देगा। पाक माह में प्रार्थना करने से नहीं रोकेगा।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीनियों के इजराइल आने पर है रोक

7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायली सरकार ने फिलिस्तीनियों के आने पर रोक लगा दिया। यरूशलेम की अल-अक्‍सा मस्जिद मुस्लिमों का तीसरा सबसे पाक स्थान है।

Image credits: Getty

रमजान में एक-दूजे के खून के प्यासे हुए 2 इस्लामी मुल्क, जानें क्यों

Ind vs China:भारत के सामने कितनी पावरफुल है चीनी सेना,जानें हमारी ताकत

भारत में कहां सबसे सस्ता Petrol,जानें किन राज्यों में अब भी 100 के पार

रमजान में भी Gaza को नहीं बख्श रहा इजराइल, अब 1 और देश पर दागे Bomb