Hindi

Hamas पर कहर बनकर टूटा Israel, जानें अब कहां ली 37 लोगों की जान

Hindi

Gaza के बाद अब वेस्ट बैंक पर इजराइल का हमला

हमास-इजराइल युद्ध फिलहाल थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। IDF ने गाजा के बाद अब वेस्ट बैंक में हमास के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने हमास के 8 आतंकियों समेत 37 लोगों को किया ढेर

इजराइली सेना के ताजा हमलों में जहां हमास के 8 आतंकियों समेत कुल 37 लोग मारे गए हैं। इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में कई घरों को खंडहर बन दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने हमास की अलग-अलग बटालियन के कमांडरों को किया खत्म

IDF ने हमास के जिन 8 आतंकियों को मारा है, उनमें दराज तुफाह, अहमद फोजी, नजर मुहम्मद शामिल हैं। ये सभी हमास की अलग-अलग बटालियन में कमांडर थे।

Image credits: Getty
Hindi

वेस्ट बैंक के रिहाइशी इलाकों में छुपे हैं हमास के आतंकी

IDF का कहना है कि हमास के लड़ाके वेस्ट बैंक के रिहाइशी इलाकों में आम लोगों के बीच छुपे हुए हैं। इनके बीच में हमास की मदद करने वाले लोग भी शरण लिए हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वेस्ट बैंक में आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही IDF

बता दें कि इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में सैन्य अभियान शुरू किया है, जिसके तहत हमास के आतंकियों को खोज-खोजकर खत्म किया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

आम फिलिस्तीनियों पर जुल्म कर रही इजराइली सेना

वहीं, हमास का कहना है कि इजराइली सेना आम फिलिस्तीनियों पर जुल्म कर रही है। आतंकियों की आड़ में आम जनता को परेशान किया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

वेस्ट बैंक पर लंबे समय से इजराइल का कब्जा

बता दें कि वेस्ट बैंक वो इलाका है, जिस पर इजराइल ने अरब देशों से से युद्ध के दौरान इस पर कब्जा कर लिया था। तब से ये हिस्सा इजराइल के पास ही है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में अब तक मारे जा चुके 40 हजार से ज्यादा लोग

हमास-इजराइल की जंग में अब तक 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। मरनेवालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों और महिलाओं की है।

Image Credits: Getty