हमास-इजराइल युद्ध फिलहाल थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। IDF ने गाजा के बाद अब वेस्ट बैंक में हमास के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है।
इजराइली सेना के ताजा हमलों में जहां हमास के 8 आतंकियों समेत कुल 37 लोग मारे गए हैं। इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में कई घरों को खंडहर बन दिया है।
IDF ने हमास के जिन 8 आतंकियों को मारा है, उनमें दराज तुफाह, अहमद फोजी, नजर मुहम्मद शामिल हैं। ये सभी हमास की अलग-अलग बटालियन में कमांडर थे।
IDF का कहना है कि हमास के लड़ाके वेस्ट बैंक के रिहाइशी इलाकों में आम लोगों के बीच छुपे हुए हैं। इनके बीच में हमास की मदद करने वाले लोग भी शरण लिए हुए हैं।
बता दें कि इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में सैन्य अभियान शुरू किया है, जिसके तहत हमास के आतंकियों को खोज-खोजकर खत्म किया जा रहा है।
वहीं, हमास का कहना है कि इजराइली सेना आम फिलिस्तीनियों पर जुल्म कर रही है। आतंकियों की आड़ में आम जनता को परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि वेस्ट बैंक वो इलाका है, जिस पर इजराइल ने अरब देशों से से युद्ध के दौरान इस पर कब्जा कर लिया था। तब से ये हिस्सा इजराइल के पास ही है।
हमास-इजराइल की जंग में अब तक 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। मरनेवालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों और महिलाओं की है।