Hindi

जितने में कटते हैं Brunei के सुल्तान के बाल, उतने में आ जाएंगी 3 CAR

Hindi

ब्रुनेई के सुल्तान के पास अकूत दौलत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रुनेई के दौरे पर हैं। यह इंडोनिशिया के करीब स्थित एक छोटा सा देश है। यहां के सुल्तान के पास अकूत दौलत है।

Image credits: Instagram
Hindi

58 साल से ब्रुनेई के सुल्तान हैं हसनल बोलकिया

ब्रुनेई के सुल्तान का नाम हसनल बोलकिया इब्नी उमर अली सैफुद्दीन है। हसनल पिछले 58 साल से ब्रुनेई के राजा हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

80 के दशक तक दुनिया के सबसे अमीर इंसान थे ब्रुनेई के सुल्तान

हसनल बोलकिया की दौलत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1980 तक वे दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे।

Image credits: X-@baeboycrush
Hindi

2008 में 1.4 लाख करोड़ थी हसनल बोलकिया की नेटवर्थ

फोर्ब्स के मुताबिक, 2008 में हसनल बोलकिया की कुल नेटवर्थ 1.4 लाख करोड़ रुपए थी।

Image credits: X-@HassanalBolkia4
Hindi

16 लाख रुपए में कटते हैं सुल्तान के बाल

हसनल बोलकिया अपने बाल कटवाने के लिए हर महीने 20,000 डॉलर यानी 16.60 लाख रुपए खर्च करते हैं। इतनी रकम में बड़े आराम से 3 कारें खरीदी जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रुनेई के सुल्तान के बाल काटने चार्टर्ड प्लेन से आते हैं नाई

दरअसल, हसनल बोलकिया के बाल काटने के लिए लंदन से खासतौर पर नाई बुलाए जाते हैं, जो चार्टर्ड प्लेन से आते हैं। यही वजह है कि उनके बाल कटाने का खर्च इतना ज्यादा आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

5000 करोड़ रुपए के आलीशान महल में रहते हैं ब्रुनेई के सुल्तान

ब्रुनेई के सुल्तान जिस महल में रहते हैं, उसका नाम इस्ताना नूरुल इमान है। इस आलीशान महल की कीमत 5000 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुल्तान के महल में 1788 कमरे, 200 घोड़ों के लिए अस्तबल

इस महल की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 1788 कमरे, 257 बाथरूम और 5 बड़े स्विमिंग पूल हैं। यहां 200 घोड़ों के लिए एक खास अस्तबल भी है।

Image credits: Instagram

Brunei में किया ये 1 काम तो पत्थर मार-मारकर ले लेते हैं जान, 10 Facts

सोने के महल वाला सुल्तान, 7000 कारें-Rolls Royce की संख्या करेगी हैरान

जिस देश में गए PM मोदी, वहां है No Income Tax, एजुकेशन- हेल्थकेयर फ्री

भीषण जंग लड़ रहा यह देश, फिर भी है 5वां सबसे खुशहाल कंट्री-जानें क्यों