Hindi

सोने के महल वाला सुल्तान, 7000 कारें-Rolls Royce की संख्या करेगी हैरान

Hindi

सबसे लंबे समय तक शासन करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं हसनल बोलकिया

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दुनिया में दूसरे सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट हैं।

Image credits: X-@baeboycrush
Hindi

हसनल बोलकिया के पास हैं 41,975 करोड़ रुपए की कारें

हसनल बोलकिया अपनी अकूत संपत्ति और शानदार जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। उनके पास दुनिया का सबसे बड़ा निजी कार संग्रह है। इसकी अनुमानित कीमत 5 बिलियन डॉलर (41,975 करोड़ रुपए) है।

Image credits: X-@amiryogi
Hindi

ब्रुनेई के सुल्तान के पास है 2.5 लाख करोड़ की संपत्ति

हसनल बोलकिया के पास 30 बिलियन डॉलर (2 लाख 51 हजार 850 करोड़ रुपए) की संपत्ति है। इसका अधिकतर हिस्सा ब्रुनेई के तेल और गैस के भंडार से आता है।

Image credits: X- @KSAembassyBSB
Hindi

सुल्तान के पास हैं 7 हजार कारें

सुल्तान के पास 7 हजार से अधिक लग्जरी कारों का कलेक्शन है। इनमें से करीब 600 रोल्स रॉयस कारें हैं। इसके चलते सुल्तान का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

Image credits: X- @XHNews
Hindi

सुल्तान के पास हैं 450 फरारी कारें

सुल्तान के पास करीब 450 फरारी और 380 बेंटले कारें हैं। वह पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मैकलारेन भी रखे हुए हैं।

Image credits: X-@Realoilsheikh
Hindi

सुल्तान बोलकिया के पास है सोने की कार

सुल्तान बोलकिया के पास एक बेंटले डॉमिनेटर एसयूवी है। इसकी कीमत लगभग 80 मिलियन डॉलर (671 करोड़ रुपए से अधिक) है। उनके पास 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी रोल्स-रॉयस सिल्वर स्पर II है।

Image credits: X- @Athar_65
Hindi

सुल्तान ने बेटी के लिए खरीदा था गोल्ड-कोटेड रोल्स रॉयस

सुल्तान की बेशकीमती कारों में से एक खुली छत और छतरी के साथ कस्टम-डिजाइन की गई रोल्स-रॉयस है। इसे सोने से सजाया गया है। उन्होंने बेटी की शादी के समय गोल्ड-कोटेड रोल्स रॉयस खरीदा था।

Image credits: X-@HassanalBolkia4
Hindi

नूरुल इमान पैलेस में रहते हैं सुल्तान

सुल्तान इस्ताना नूरुल इमान पैलेस में रहते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल है जो दो मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है।

Image credits: X-@HassanalBolkia4
Hindi

22 कैरेट सोने से सजाया गया है सुल्तान का महल

सुल्तान के महल को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है। इसमें 5 स्विमिंग पूल, 1,700 बेडरूम, 257 बाथरूम और 110 गैरेज हैं। सुल्तान के पास एक निजी चिड़ियाघर और बोइंग 747 विमान भी है।

Image Credits: X-@HassanalBolkia4