एक हिंदू ने की सिंगापुर की खोज, जहां चुइंगम चबाना भी जुर्म,जानें Facts
Hindi

एक हिंदू ने की सिंगापुर की खोज, जहां चुइंगम चबाना भी जुर्म,जानें Facts

पीएम मोदी का सिंगापुर दौरा
Hindi

पीएम मोदी का सिंगापुर दौरा

पीएम मोदी मंगलवार को ब्रुनेई के लिए रवाना हो गए हैं। जहां से बुधवार को सिंगापुर (Singapore) जाएंगे। उनकी ये यात्रा दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ रिश्तों की नई शुरुआत हो सकती है

Image credits: Getty
सिंगापुर की खोज कब और किसने की
Hindi

सिंगापुर की खोज कब और किसने की

एक मान्यता के अनुसार, 14वीं शताब्दी में सुमात्रा द्वीप का एक हिंदू राजकुमार शिकार करने एक द्वीप पर गया, जहां सिंहों को देखकर उसका नाम सिंगापुर यानी सिंहों का द्वीप रख दिया था।

Image credits: Getty
भारत से कितना छोटा है सिंगापुर
Hindi

भारत से कितना छोटा है सिंगापुर

सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया का देश है, जो भारत से करीब 4,400 गुना छोटा है। यह दुनिया के सबसे सुरक्षित और अमीर देशों में आता है।

Image credits: Our own
Hindi

सिंगापुर में चुइंगम खाना अपराध

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर में चुइंगम नहीं चबा सकते हैं। अगर कोई चुइंगम खाता या बेचता पकड़ा जाता है तो उसे 2 साल की जेल और 1 लाख डॉलर (करीब 84 लाख रु) का जुर्माना देना पड़ता है।

Image credits: Our own
Hindi

सिंगापुर को जुर्माने का देश क्यों कहते हैं

सिंगापुर को जुर्माने का देश भी कहा जाता है। यहां अगर कोई पब्लिक प्लेस में थूक दे तो उसे 1,000 डॉलर का जुर्माना देना पड़ता है, इसके साथ ही जेल भी जाना पड़ सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

सिंगापुर में आबादी से ज्यादा घूमने वाले

सिंगापुर की आबादी साल 2022 में 56.4 लाख थी लेकिन यहां हर साल घूमने वालों की संख्या करोड़ों से भी ज्यादा होती है। मतलब आबादी से ज्यादा टूरिस्ट यहां रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आजादी नहीं चाहता था सिंगापुर

सिंगापुर दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जिसे उसकी इच्छा के खिलाफ आजादी दी गई। 1965 में मलेशिया ने आजाद किया गया था। सिंगापुर 63 छोटे-छोटे आइलैंड से मिलकर बना है।

Image credits: Our own

Israel: अपने ही देश में बेगाने हुए नेतन्याहू, क्यों फूटा गुस्सा

2 देशों में चर्चा का विषय है ये ब्यूटी क्वीन, जानें क्यों विवाद में आई

बांग्लादेश में निशाने पर हिंदू! अब इनको देना पड़ रहा नौकरी से इस्तीफा

पाकिस्तान नहीं, यहां हैं सबसे अधिक मुसलमान, जानें टॉप 10 में कहां भारत