बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शिक्षकों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
हलिया मामला बरिशाल के बेकरगंज सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल शुक्ला रानी हलदर से जुड़ा है, जिसकी इस्तीफे वाला वीडियो काफी वायरल हुआ।
बांग्लादेश में शेख हसीना के PM पद से इस्तीफे के बाद अब तक 49 शिक्षकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा है। शुक्ला रानी हलदर के इस्तीफा देने के बाद लोग जमकर बवाल मचा रहे हैं।
बांग्लादेश हिंदू बुद्धिस्ट क्रिश्चियन ओइक्या परिषद की छात्र शाखा ने शिक्षकों की इस्तीफा देने की बात कही है। रिपोर्ट में इसका जिक्र है कि अल्पसंख्यक शिक्षकों को निशाना बनाया गया।
बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन के दौरान 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और भारत आ गई।
बांग्लादेश जातीय हिंदू मोहजोत (BJHM) के रिपोर्ट के मुताबिक 5 अगस्त के बाद से देश के 48 जिलों में 278 जगहों पर हिंदू फैमिली को निशाना बनाया गया और कईयों टीचर के पद से इस्तीफा दिया।