Hindi

Hamas की सुरंग में मिली वो चीज की भड़क उठा ये देश, खाई खात्मे की कसम

Hindi

Rafah की सुरंग में मिलीं 6 लाशें

Gaza के Rafah बॉर्डर के पास हमास की एक सुरंग में 6 लाशें मिली हैं। ये सभी शव बंधकों के हैं। इनमें एक लाश अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन की है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिकी नागरिक का शव मिलने के बाद भड़के बाइडेन

अपने नागरिक की लाश मिलने की खबर के बाद अमेरिका भड़क उठा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

हमास का खात्मा जरूरी

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि हमास एक क्रूर आतंकी संगठन है। हमास ने इजराइली नागरिकों के साथ ही अमेरिकी लोगों पर भी जो हमला किया है, ऐसे में अब उसका खात्मा जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

सुरंग में बंधकों के शव मिलने के बाद IDF ने तेज किए हमले

हमास की सुरंग में 6 बंधकों की लाश मिलने के बाद खान यूनिस के साउथ-ईस्ट में अल-फखरी शहर पर IDF ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है।

Image credits: Getty
Hindi

सभी शव 7 अक्टूबर को इजराइल से बंधक बनाए गए लोगों के

वहीं, IDF का कहना है कि बरामद सभी शव 7 अक्टूबर को इजराइल से बंधक बनाए गए लोगों के हैं। बता दें कि हमास ने एक म्यूजिक फेस्ट के दौरान हमला किया था।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की सुरंग से मिले इन लोगों के शव

हमास की सुरंग में जिन बंधकों के शव मिले हैं, उनमें अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग के अलावा एलेक्स लुब्नोव, ओरि डैनिनो, ईडन येरुशलमी, कार्मेल गैट और अल्मोग सरुसी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10 महीने से चल रहा हमास-इजराइल का युद्ध

बता दें कि इजराइल-हमास के बीच पिछले 10 महीने से युद्ध चल रहा है। इस जंग की शुरुआत तब हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजराइली सीमा में घुसकर लोगों की हत्याएं कीं।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza को खंडहर में तब्दील कर चुकी इजराइली सेना

जवाब में इजराइली सेना ने Gaza को खंडहर में तब्दील कर दिया है। शहर की 60% से ज्यादा इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली हमले में मारे गए 40 हजार से ज्यादा लोग

इजराइली हमले में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 हजार से ज्यादा जख्मी हैं। घायलों में महिलाओं-बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है।

Image Credits: Getty