Gaza के Rafah बॉर्डर के पास हमास की एक सुरंग में 6 लाशें मिली हैं। ये सभी शव बंधकों के हैं। इनमें एक लाश अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन की है।
अपने नागरिक की लाश मिलने की खबर के बाद अमेरिका भड़क उठा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि हमास एक क्रूर आतंकी संगठन है। हमास ने इजराइली नागरिकों के साथ ही अमेरिकी लोगों पर भी जो हमला किया है, ऐसे में अब उसका खात्मा जरूरी है।
हमास की सुरंग में 6 बंधकों की लाश मिलने के बाद खान यूनिस के साउथ-ईस्ट में अल-फखरी शहर पर IDF ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, IDF का कहना है कि बरामद सभी शव 7 अक्टूबर को इजराइल से बंधक बनाए गए लोगों के हैं। बता दें कि हमास ने एक म्यूजिक फेस्ट के दौरान हमला किया था।
हमास की सुरंग में जिन बंधकों के शव मिले हैं, उनमें अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग के अलावा एलेक्स लुब्नोव, ओरि डैनिनो, ईडन येरुशलमी, कार्मेल गैट और अल्मोग सरुसी हैं।
बता दें कि इजराइल-हमास के बीच पिछले 10 महीने से युद्ध चल रहा है। इस जंग की शुरुआत तब हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजराइली सीमा में घुसकर लोगों की हत्याएं कीं।
जवाब में इजराइली सेना ने Gaza को खंडहर में तब्दील कर दिया है। शहर की 60% से ज्यादा इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं।
इजराइली हमले में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 हजार से ज्यादा जख्मी हैं। घायलों में महिलाओं-बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है।