Hindi

2 देशों में चर्चा का विषय है ये ब्यूटी क्वीन, जानें क्यों विवाद में आई

Hindi

चिदिम्मा अदेत्शिना बनीं मिस यूनिवर्स नाइजीरिया

चिदिम्मा अदेत्शिना मिस यूनिवर्स नाइजीरिया बनीं है। राष्ट्रीयता को लेकर साउथ अफ्रीका में उनका दिल दुखाया गया था। उन्हें मिस साउथ अफ्रीका प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा था।

Image credits: X-Ben Murray-Bruce
Hindi

कानून की पढ़ाई कर रहीं हैं चिदिम्मा अदेत्शिना

23 साल की चिदिम्मा अदेत्शिना कानून की पढ़ाई कर रहीं हैं। वह दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया में चर्चा का विषय बन गई हैं।

Image credits: X-Africa Facts
Hindi

चिदिम्मा ने कहा- यह सम्मान एकता के लिए है

मिस यूनिवर्स नाइजीरिया बनने के बाद चिदिम्मा ने कहा, "यह सम्मान सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं है। यह एकता का आह्वान है।"

Image credits: X-Ben Murray-Bruce
Hindi

दक्षिण अफ्रीकी हैं चिदिम्मा

चिदिम्मा दक्षिण अफ्रीकी नागरिक हैं। उनके पिता नाइजीरियाई और मां मोजाम्बिक मूल की हैं। दक्षिण अफ्रीका में कुछ लोगों ने प्रतियोगिता के लिए उनकी पात्रता पर सवाल उठाया था।

Image credits: X-Africa Facts
Hindi

मिस साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंच गईं थीं चिदिम्मा

चिदिम्मा मिस साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंच गईं थी, लेकिन बहुत अधिक आलोचना के चलते बाहर होना पड़ा। इसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स नाइजीरिया में भाग लेने के लिए बुलाया गया था।

Image credits: X-Africa News Live Stream
Hindi

सोवेटो में हुआ था चिदिम्मा का जन्म

चिदिम्मा का जन्म सोवेटो में हुआ था। यह जोहान्सबर्ग के बगल में स्थित दक्षिण अफ्रीकी टाउनशिप है। वह केप टाउन में पली-बढ़ी हैं।

Image credits: X-Africa News Live Stream
Hindi

चिदिम्मा के राष्ट्रीयता को लेकर हुई जांच

राष्ट्रीयता को लेकर विवाद होने पर चिदिम्मा के माता-पिता कहां से आए और कैसे साउथ अफ्रीका के नागरिक बने इसकी जांच की गई।

Image credits: X- Africa Facts Zone
Hindi

चिदिम्मा की मां पर लगे पहचान छिपाने के आरोप

कहा गया कि चिदिम्मा की मां ने दक्षिण अफ्रीकी नागरिक बनने के लिए पहचान छिपाई होगी। कहा गया कि चिदिम्मा अपनी मां के कथित गैरकानूनी काम में शामिल नहीं थी, क्योंकि वह तब बच्ची थीं।

Image credits: X-KiNG D!V!NE Esq
Hindi

चिदिम्मा परिवार की सुरक्षा के लिए प्रतियोगिता से हुई बाहर

इस घोषणा के एक दिन बाद चिदिम्मा ने प्रतियोगिता से बाहर होने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मैंने यह फैसला अपने और अपने परिवार की सुरक्षा व भलाई के लिए लिया है।

Image credits: X-MDN NEWS

बांग्लादेश में निशाने पर हिंदू! अब इनको देना पड़ रहा नौकरी से इस्तीफा

पाकिस्तान नहीं, यहां हैं सबसे अधिक मुसलमान, जानें टॉप 10 में कहां भारत

Hamas की सुरंग में मिली वो चीज की भड़क उठा ये देश, खाई खात्मे की कसम

दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें: सबसे ऊंचा कौन? एक ही देश में हैं 5