Hindi

Israel: अपने ही देश में बेगाने हुए नेतन्याहू, क्यों फूटा गुस्सा

Hindi

राफा के नजदीक सुरंग से मिले 6 बंधकों के शव

गाजा-मिस्र की सीमा पर स्थित राफा के नजदीक हाल ही में 6 बंधकों के शव मिले। सुरंग से बरामद हुए इन 6 लोगों को हमास के आतंकियों ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा है।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू के खिलाफ इजराइल के लोगों ने जमकर की नारेबाजी

बंधकों के शव मिलने की खबर से इजराइल में लोगों का गुस्सा फट पड़ा। तेल अवीव में लाखों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ नारे लगाए।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू पर बंधकों की रिहाई में ढिलाई बरतने के आरोप

हमास के खात्मे की कसम खा चुके नेतन्याहू पर आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि वो बंधकों की रिहाई के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

इजराइल में प्रदर्शनकारियों ने युद्धविराम और बाकी बचे बंधकों की रिहाई को लेकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि इस समझौते से बंधकों को छुड़ाया जा सकता था।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू हमास की किसी भी शर्त के आगे झुकने को तैयार नहीं

हालांकि, बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार हमास की किसी भी ऐसी शर्त के आगे नहीं झुकना चाहते, जिनका वो भविष्य में गलत फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास पर एक्शन लेने के बाद भी नेतन्याहू पड़े अकेले

बता दें कि बंधकों के शव बरामद होने के बाद इजराइली नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। यही वजह है कि हमास पर ताबड़तोड़ एक्शन लेने के बाद भी नेतन्याहू अपनों के बीच ही बेगाने हो गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खुद इजराइली रक्षा मंत्री भी नेतन्याहू से नाराज

इतना ही नहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट खुद अपनी ही सरकार से नाराज हैं। उनका कहना है कि बंधकों को छुड़ाने की जगह बॉर्डर पर कब्जा करना सरकार की प्राथमिकता बन गया है।

Image credits: Getty
Hindi

नहीं उठाए ठोस कदम तो बंधकों को बचाना मुश्किल

इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के मुताबिक, अगर सरकार ने वक्त रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो हमास की कैद में बचे बंधकों को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की कैद में अब भी 110 इजराइली बंधक

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला कर 250 लोगों को बंधक बना लिया था। साथ ही 1300 लोगों की हत्या की थी। जवाब में इजराइल अब तक 40 हजार जानें ले चुका है।

Image Credits: Getty