गाजा-मिस्र की सीमा पर स्थित राफा के नजदीक हाल ही में 6 बंधकों के शव मिले। सुरंग से बरामद हुए इन 6 लोगों को हमास के आतंकियों ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा है।
बंधकों के शव मिलने की खबर से इजराइल में लोगों का गुस्सा फट पड़ा। तेल अवीव में लाखों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ नारे लगाए।
हमास के खात्मे की कसम खा चुके नेतन्याहू पर आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि वो बंधकों की रिहाई के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
इजराइल में प्रदर्शनकारियों ने युद्धविराम और बाकी बचे बंधकों की रिहाई को लेकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि इस समझौते से बंधकों को छुड़ाया जा सकता था।
हालांकि, बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार हमास की किसी भी ऐसी शर्त के आगे नहीं झुकना चाहते, जिनका वो भविष्य में गलत फायदा उठा सकते हैं।
बता दें कि बंधकों के शव बरामद होने के बाद इजराइली नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। यही वजह है कि हमास पर ताबड़तोड़ एक्शन लेने के बाद भी नेतन्याहू अपनों के बीच ही बेगाने हो गए हैं।
इतना ही नहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट खुद अपनी ही सरकार से नाराज हैं। उनका कहना है कि बंधकों को छुड़ाने की जगह बॉर्डर पर कब्जा करना सरकार की प्राथमिकता बन गया है।
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के मुताबिक, अगर सरकार ने वक्त रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो हमास की कैद में बचे बंधकों को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला कर 250 लोगों को बंधक बना लिया था। साथ ही 1300 लोगों की हत्या की थी। जवाब में इजराइल अब तक 40 हजार जानें ले चुका है।