हिजबुल्लाह ने इजराइल के साथ 2 महीने का सीजफायर किया है। इधर दोनों के बीच समझौता हुआ और दूसरी तरफ अब हमास भी सीजफायर के लिए गिड़गिड़ा रहा है।
लेबनान में लड़ाई रुकने के बाद हमास चाहता है कि लंबे समय से गाजा में चली आ रही जंग भी अब खत्म हो जाए। यही वजह है कि उसने युद्ध विराम की इच्छा जताई है।
हालांकि, हमास के साथ सीजफायर को लेकर इजराइल का नजरिया अभी पता नहीं चला है। अगर इजरायल भी इसके लिए पॉजिटिव रिस्पांस देता है तो पिछले 13 महीने से चल रही जंग थम सकती है।
गाजा में 7 अक्टूबर, 2023 को उस वक्त लड़ाई शुरू हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजराइल की सीमा में घुसकर 1300 लोगों की हत्या कर दी थी। जवाब में IDF ने गाजा को तबाह कर दिया।
हमास-इजराइल के बीच गाजा में चल रहे युद्ध में अब तक 44000 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गाजा की 70% इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं।
पिछले एक साल में इजराइल ने गाजा को लगभग खंडहर बना दिया है। वहां जगह-जगह टूटी हुई इमारतें और मलबे का ढेर ही नजर आता है।
युद्ध के चलते Gaza की आधी से ज्यादा आबादी बेघर हो चुकी है। गाजा में सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं और बच्चे हैं।
बता दें कि इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की जान के बदले गाजा में हमास के 34 लोगों की हत्याएं की हैं।