Hindi

इधर इजराइल ने कसा हिजबुल्ला का पेंच, उधर गिड़गिड़ाने लगा Hamas

Hindi

हिजबुल्ला के साथ इजराइल का सीजफायर होते ही मिमयाने लगा Hamas

हिजबुल्लाह ने इजराइल के साथ 2 महीने का सीजफायर किया है। इधर दोनों के बीच समझौता हुआ और दूसरी तरफ अब हमास भी सीजफायर के लिए गिड़गिड़ा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास चाहता है Gaza में भी हो सीजफायर

लेबनान में लड़ाई रुकने के बाद हमास चाहता है कि लंबे समय से गाजा में चली आ रही जंग भी अब खत्म हो जाए। यही वजह है कि उसने युद्ध विराम की इच्छा जताई है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के साथ सीजफायर को लेकर इजराइल का नजरिया साफ नहीं

हालांकि, हमास के साथ सीजफायर को लेकर इजराइल का नजरिया अभी पता नहीं चला है। अगर इजरायल भी इसके लिए पॉजिटिव रिस्पांस देता है तो पिछले 13 महीने से चल रही जंग थम सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई इजराइल-हमास की लड़ाई

गाजा में 7 अक्टूबर, 2023 को उस वक्त लड़ाई शुरू हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजराइल की सीमा में घुसकर 1300 लोगों की हत्या कर दी थी। जवाब में IDF ने गाजा को तबाह कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

अब तक Gaza में जा चुकी 44 हजार जानें

हमास-इजराइल के बीच गाजा में चल रहे युद्ध में अब तक 44000 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गाजा की 70% इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एक साल में इजराइल ने गाजा को बनाया खंडहर

पिछले एक साल में इजराइल ने गाजा को लगभग खंडहर बना दिया है। वहां जगह-जगह टूटी हुई इमारतें और मलबे का ढेर ही नजर आता है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की आधी से ज्यादा आबादी हुई बेघर

युद्ध के चलते Gaza की आधी से ज्यादा आबादी बेघर हो चुकी है। गाजा में सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं और बच्चे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने अपने हर एक नागरिक के बदले गाजा में मारे 34 लोग

बता दें कि इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की जान के बदले गाजा में हमास के 34 लोगों की हत्याएं की हैं।

Image Credits: Getty