Hindi

दुश्मनों के लिए आफत हैं Israel के 5 महा विनाशकारी हथियार

Hindi

चार मोर्चों पर जंग लड़ा रहा इजरायल

इजरायल एक साथ चार मोर्चों पर जंग लड़ा रहा है और हर दिशा में अपने दुश्मनों हमास, हिजबुल्लाह, हूती और ईरान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। 

Image credits: Getty
Hindi

शक्तिशाली हथियारों से दुश्मनों को दे रहा करारा जवाब

इजरायल अपनी रक्षा के लिए अत्याधुनिक और शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। दुश्मनों को करारा जवाब दे रहा है। जानिए इजरायल के 5 सबसे शक्तिशाली हथियारों के बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन डोम: दुश्मनों की हर मिसाइल का अंत

दुनिया का सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम, जो हर मौसम में काम करता है। यह छोटी दूरी की मिसाइलें, ड्रोन और फाइटर जेट्स को हवा में ही नष्ट कर देता है। यह हर मौसम में प्रभावी है।

Image credits: Getty
Hindi

हेलफायर एजीएम मिसाइल: दुश्मनों को एक ही झटके में खत्म

इसे फाइटर जेट, ड्रोन या हेलिकॉप्टर से दागा जा सकता है। इसे निंजा बॉम्ब भी कहा जाता है, इसमें पांच वॉरहेड्स के विकल्प होते हैं। 499 मीटर से 11.01 किमी तक रेंज, स्पीड 1601 किमी/घंटा।

Image credits: Getty
Hindi

मेर्कावा टैंक: इजरायल की धरती पर शक्ति का प्रतीक

65 टन का यह टैंक, 4 क्रू मेंबर और 6 सैनिकों के साथ मैदान में उतरता है। इसमें 120 मिमी की गन और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल Lahat शामिल है। इसकी रेज 500 किमी है।

Image credits: Getty
Hindi

एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन: हवा में दुश्मनों के लिए आफत

अमेरिका द्वारा निर्मित यह फाइटर जेट, 49.5 फीट लंबा और 3200 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से उड़ता है। इसमें 20 मिमी की रोटरी कैनन और कई प्रकार की मिसाइलें और बम तैनात किए जा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट: हवा में अदृश्य सुपरफाइटर

यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट, स्टेल्थ टेक्नोलॉजी (1976 किमी/घंटा स्पीड, 50 हजार फीट ऊंचा तक) से लैस है। इसमें 10 हार्डप्वाइंट्स हैं, जिसमें से मिसाइलें और बम तैनात की जा सकती हैं।

Image Credits: Getty