Hindi

इजराइल ने Gaza में हर दिन मारे 96 लोग, कितना पहुंचा मौत का आंकड़ा?

Hindi

दो दिन में इजराइल ने Gaza पर किए 40 हमले

इजराइल ने गुरुवार-शुक्रवार को भी गाजा पर 40 से ज्यादा हवाई हमले किए। ये हमले शबुरा और तेल सुल्तान में किए गए। गाजा में इजरायली सेना के हमलों से भारी तबाही हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas आतंकियों का पता चलते ही IDF ने की एयरस्ट्राइक

रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने नॉर्थ गाजा में हमास के आतंकियों का पता लगने के बाद एयरस्ट्राइक की। इससे हमास के पास मौजूद हथियारों के बड़े जखीरे को खत्म कर दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने साउथ गाजा में हमास को पहुंचाया काफी नुकसान

इजराइली फोर्स ने साउथ गाजा में 'मोराग' कॉरिडोर के आसपास बने हमास के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया और उसे भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया।

Image credits: Getty
Hindi

PIJ के आतंकी इब्राहिम महफूज को भी मार गिराया

IDF ने गाजा के खान यूनिस में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के आतंकी माजेन इब्राहिम महफूज फर्रा को भी मार गिराने का दावा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में 18 महीनों में 52,000 मौतें

बता दें कि पिछले 18 महीनों से जारी जंग में इजराइल ने अब तक 52,000 लोगों को मौत के घाट उतारा है। वहीं, 1.10 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

Image credits: X/Twitter
Hindi

इजराइल ने हर दिन करीब 96 लोगों की जान ली

इस हिसाब से देखें तो इजराइल ने गाजा में हर दिन करीब 96 लोगों की जान ली है। इनमें हमास के आतंकियों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग

बता दें कि इजराइल-हमास के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को तब हुई थी, जब हमास के आतंकियों ने इजराइली सीमा में घुसकर एक म्यूजिक फेस्ट पर हमला कर 1400 लोगों की हत्या कर दी।

Image credits: Getty
Hindi

18 महीनों में गाजा को मलबे का ढेर बना चुका Israel

हमास के आतंकियों ने 250 इजराइली नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। बाद में जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने गाजा को मलबे के ढेर में बदल दिया।

Image credits: Getty

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक मिसाइल, जानें कहां अपना अग्नि-V

भारत ने कसा बांग्लादेश का पेंच, अब मिमियाएगा पड़ोसी

ये हैं साल 2025 तक दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे फूड, एक की कीमत है 2.6 करोड़ रु.