इजराइल ने गुरुवार-शुक्रवार को भी गाजा पर 40 से ज्यादा हवाई हमले किए। ये हमले शबुरा और तेल सुल्तान में किए गए। गाजा में इजरायली सेना के हमलों से भारी तबाही हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने नॉर्थ गाजा में हमास के आतंकियों का पता लगने के बाद एयरस्ट्राइक की। इससे हमास के पास मौजूद हथियारों के बड़े जखीरे को खत्म कर दिया गया।
इजराइली फोर्स ने साउथ गाजा में 'मोराग' कॉरिडोर के आसपास बने हमास के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया और उसे भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया।
IDF ने गाजा के खान यूनिस में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के आतंकी माजेन इब्राहिम महफूज फर्रा को भी मार गिराने का दावा किया है।
बता दें कि पिछले 18 महीनों से जारी जंग में इजराइल ने अब तक 52,000 लोगों को मौत के घाट उतारा है। वहीं, 1.10 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।
इस हिसाब से देखें तो इजराइल ने गाजा में हर दिन करीब 96 लोगों की जान ली है। इनमें हमास के आतंकियों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
बता दें कि इजराइल-हमास के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को तब हुई थी, जब हमास के आतंकियों ने इजराइली सीमा में घुसकर एक म्यूजिक फेस्ट पर हमला कर 1400 लोगों की हत्या कर दी।
हमास के आतंकियों ने 250 इजराइली नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। बाद में जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने गाजा को मलबे के ढेर में बदल दिया।