Hindi

अब 1 शर्त पर ही Hezbollah को बख्शेगा Israel, हूतियों की भी खैर नहीं!

Hindi

हिजबुल्लाह चीफ को मारने के बाद भी शांत नहीं हो रहा इजराइल

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मारने के बाद भी इजराइल का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। IDF लगातार लेबनान पर बम बरसा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने 25 देशों के विदेश मंत्रियों को भेजा 1 खास संदेश

इसी बीच, इजराइल के के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने 25 देशों के विदेश मंत्रियों को लेबनान में जारी हमलों को लेकर एक संदेश भेजा है।

Image credits: X/Israel katz
Hindi

कुछ शर्तों को माने बिना बंद नहीं होंगे लेबनान पर हमले

इजराइल काट्ज ने इस मैसेज में साफ कहा- हम कुछ शर्तों को माने बिना लेबनान पर हमले बंद नहीं करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हमले रोकने के लिए इजराइल ने रखी ये शर्त

इजराइल चाहता है कि हिजबुल्लाह, उनकी सीमा से दूर लितानी नदी के पीछे चला जाए। जब तक ऐसा नहीं होगा, हम लेबनान पर हमले बंद नहीं करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

यमन के हूती विद्रोहियों को भी बख्शने के मूड में नहीं इजराइल

इतना ही नहीं इजराइल ने हमास, हिजबुल्लाह के बाद अब यमन के हूती विद्रोहियों पर भी हमले शुरू कर दिए हैं। 29 सितंबर को इजराइल ने हूती ठिकानों के अलावा होदियाह पोर्ट पर भी बम बरसाए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली हमले में मारे गए 4 हूती विद्रोही

इजराइल के हमले में 4 हूती विद्रोही मारे गए और 50 से ज्यादा घायल हो गए। इजराइल ने साफ कहा है कि हम पर जो भी हमला करेगा, हम उसे बख्शने वाले नहीं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान में रविवार को 100 लोगों की मौत

इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 360 लोग घायल हुए। सबसे ज्यादा मौतें साउथ लेबनान में हुईं। ये इलाका इजराइल से बेहद करीब है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में मारा गया Hamas का नेता

साउथ लेबनान में इजराइल के हवाई हमले में हमास का एक लीडर फतेह शरीफ अबू-अल-अमीन भी मारा गया। हमास ने खुद अमीन के मारे जाने की पुष्टि की है।

Image Credits: Getty